लंदन : ब्रिटेन के प्रिंस चार्ल्स ने शुक्रवार को कोरोना वायरस का इलाज करने के लिए पूर्वी लंदन में एक नये अस्थायी अस्पताल का वीडियो लिंक के जरिये शुक्रवार को उद्घाटन किया.
कोरोना वायरस से उभरने के बाद 71 वर्षीय प्रिंस चार्ल्स ने लंदन के डॉकलैंड्स में एक्सेल कांफ्रेंस केन्द्र में कुछ दिनों के भीतर बने चार हजार बिस्तरों वाले एनएचएस नाइटिंगेल अस्पताल की वीडियो लींक के जरिये औपचारिक रूप से शुरूआत की.
प्रिंस चार्ल्स ने कहा कि यह निस्संदेह काम की एक शानदार और लगभग अविश्वसनीय उपलब्धि है. हमने सुना है कि केवल नौ दिन में इतनी तीव्र गति और कौशल के साथ इस अस्पताल का निर्माण किया गया है.
इसे भी पढ़ें- ब्रिटिश एयरवेज अस्थाई रूप से 28 हजार कर्मियों को करेगी निष्कासित
उन्होंने कहा, 'यह एक उदाहरण है कि कैसे असंभव को संभव बनाया जा सकता है और हम मानव इच्छा और अपनी प्रतिभा से इसे कैसे हासिल कर सकते हैं.'