वेटिकन सिटी : पोप फ्रांसिस ने रविवार को कहा कि अफगानिस्तान के ज्यादातर हिस्सों पर तालिबान के कब्जा कर लेने के कारण वहां की स्थिति को लेकर अन्य लोगों की तरह वह भी चिंतित हैं. पोप ने लोगों से प्रार्थना करने की अपील की, ताकि हथियारों का इस्तेमाल रूक सके और वार्ता की मेज पर कोई समाधान तलाशा जा सके.
उन्होंने कहा, 'केवल इसी तरीके से इस देश के पुरुष, महिलाएं, बुजुर्ग और बच्चे सुरक्षित हो सकते हैं, अपने घर लौट सकते हैं और शांतिपूर्ण तथा सुरक्षित माहौल में रह सकते हैं.'
बता दें कि रविवार को बता दें कि तालिबान ने अफगानिस्तान पर कब्जा पर लिया है. अफगान सुरक्षा बलों के खिलाफ एक महीने के लंबे हमले के बाद, इस्लामी संगठन तालिबान से जुड़े आतंकवादी आखिरकार रविवार (15 अगस्त) को काबुल के द्वार पर पहुंच गए.
पढ़ें - अफगानिस्तान के राष्ट्रपति गनी ने देश छोड़ा
वहीं, अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी ने देश छोड़ दिया है. टोलो न्यूज ने सूत्रों के हवाले से यह जानकारी दी है. हालांकि राष्ट्रपति के सलाहकार ने दावा किया है कि उन्होंने (अशरफ गनी) देश नहीं छोड़ा है.