पेरिस : फ्रांस पुलिस ने उन 26 लोगों को हिरासत में लिया है, जिन्होंने शनिवार को पेरिस में नस्लवाद और पुलिस की बर्बरता के खिलाफ एक अनैतिक प्रदर्शन में हिस्सा लिया था.
रैली डे ला रिपुब्लिक से दिन में शुरू हुई, जिसमें प्रदर्शनकारी पैलैस गार्नियर की ओर जाने वाले थे. लेकिन पुलिसकर्मियों ने इस क्षेत्र को बंद कर दिया. फ्रेंच बीएफएमटीवी ब्रॉडकास्टर के अनुसार रैली में लगभग 15 हजार लोगों ने हिस्सा लिया था.
पेरिस पुलिस प्रीफेक्चर ने ट्विटर पर लिखा कि 19:00 बजे कानून प्रवर्तन बलों ने 26 लोगों को हिरासत में लिया है.
पढ़ें- ट्रंप ने आरोपी की गर्दन पर बाजू से शिंकजा कसने की तकनीक पर रोक लगाने की पैरवी की
गौरतलब है, 25 मई को अमेरिकी शहर मिनियापोलिस में पुलिस हिरासत में अफ्रीकी अमेरिकी व्यक्ति जॉर्ज फ्लॉयड की मौत के बाद संयुक्त राज्य अमेरिका और फ्रांस सहित कई अन्य देशों में नस्लीय असमानता के खिलाफ विरोध प्रदर्शन बढ़ गया है.
वहीं, अफ्रीकी मूल की बड़ी आबादी वाले ल्योन में भी सप्ताहांत तक इसी तरह के मार्च की आशंका जताई जा रही है.