वारसा : भारत में पदस्थ अपने राजनयिकों के लिए पोलैंड इस सप्ताह कोविड-19 रोधी टीके भेज रहा है. वहीं, पोलैंड के एक राजनयिक को रविवार को नई दिल्ली से गंभीर स्थिति में वारसा लाकर अस्पताल में भर्ती कराया गया. उनके साथ उनकी बीमार गर्भवती पत्नी और चार बच्चों को भी लाया गया है.
टीकाकरण कार्यक्रम के प्रभारी अधिकारी माइकल ड्वोरकजिक ने सोमवार को कहा कि जो विमान परिवार को वापस लेने गया, वह भारत स्थित पोलैंड दूतावास के लिए ऑक्सीजन और संबंधित उपकरण भी ले गया. इसमें से कुछ आपूर्ति नई दिल्ली में पहले ही अन्य राजनयिक मिशन के साथ साझा की जा चुकी है जहां कुछ राजनयिक बीमार हैं.
उन्होंने इन मिशन के बारे में कोई ब्यौरा नहीं दिया. भारत से लाए गए राजनयिक परिवार की पहचान उजागर नहीं की गई है और उन्हें वारसा में दो कोविड उपचार अस्पतालों में भर्ती कराया गया है.
अधिकारियों ने रविवार को कहा था कि इन लोगों को लाना जरूरी था क्योंकि उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया जाना था जो भारत में संभव नहीं था.
पढ़ें- ब्रिटेन : 44 साल से अधिक उम्र के हर व्यक्ति को लगेगा कोविड टीका
उन्होंने कहा था कि यह जांच भी की जाएगी कि ये लोग कोरोना वायरस के किस स्वरूप से संक्रमित हैं.