लंदन: पामेला एंडरसन ने कहा कि जूलियन असांजे 'सुपरमैक्स जेल में रहने लायक नहीं है.' ये बयान उन्होंने विकीलीक्स के संस्थापक जेल जाने के बाद कहा है.
असांजे लंदन की बेल्मार्स जेल में हैं. वहां वो 50 सप्ताह की सजा काट रहा है, जो कि जमानत के बाद कोर्ट में हाजिर नहीं हुए था.
साथ ही पेंटागन कंप्यूटर को कथित रूप से हैक करने के लिए संयुक्त राज्य अमेरिका के प्रत्यर्पण वारंट पर भी असांजे को रखा गया है.
अभिनेत्री एंडरसन ने पहले भी असांजे का बचाव किया है. उन्होंने मंगलवार को संवाददाताओं से कहा कि वह निर्दोष हैं और उनके साथ गलत व्यवहार किया जा रहा है.
उनके साथ मौजूद विकिलीक्स के एडिटर इन चीफ क्रिस्टिन हर्टसन ने भी असांजे के पक्ष में अपनी बात रखी. उन्होंने कहा कि वे निर्दोष हैं. उनको 23 घंटे जेल में रखा जा रहा है. वहां से बाहर आने के लिए उन्हे कभी-कभी सिर्फ आधा घंटा ही मिलता है. उनके साथ बहुत बुरा व्यवहार किया जा रहा है.
उन्होंने कहा, 'उन्हें देखकर बहुत अच्छा लगा, लेकिन यह सिर्फ कानून का कुचक्र है. यह पूरी तरह से मेरे लिए झटका है कि वह अपने सेल से बाहर नहीं निकल पाए हैं.'
ये भी पढ़ें: विकिलीक्स के संस्थापक जुलियन असांजे को ब्रिटेन में 1 साल की जेल
असांजे का कहना है कि मैं पेशे से पत्रकार हूं और मैंने कुछ गलत नहीं किया. आसांजे अमेरिका के प्रत्यर्पण की लड़ाई लड़ रहा है.
बता दें, पामेला एंडरसन और असांजे के बीच प्रेम संबंध की खबरे सामने आई थी. लगातार मीडिया में ये बात होती रही है और पामेला भी लोगों के बीच कहती रही हैं कि वे असांजे के काफी करीब हैं.
पामेला एंडरसन और असांजे दोनों ही रूसी समर्थक हैं. पामेला विकिलीक्स के एडिटर इन चीफ क्रिस्टिन हर्टसन के साथ असांजे से जेल में मिलने पहुंची थी.