ETV Bharat / international

न्यूजीलैंड के ज्वालामुखी विस्फोट में 16 लोगों की मौत

न्यूजीलैंड के व्हाइट आइलैंड में हुए एक ज्वालामुखी विस्फोट में 16 लोगों की मौत हो गई, जिसके बाद अधिकारियों ने शुक्रवार से मृतकों के शवों के बाहर निकाले जाने की बात कही है.

ETV BHARAT
सांकेतिक चित्र
author img

By

Published : Dec 12, 2019, 8:21 PM IST

वॉकोटेन : न्यूजीलैंड के व्हाईट आईलैंड में ज्वालामुखी विस्फोट से मरने वालों की संख्या 16 तक पहुंच गई है. इसमें से कई लोगों की मौत घटनास्थल पर हो गई थीं. वहीं कुछ ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.

अधिकारियों ने कहा कि शवों को निकालने का काम शुक्रवार से शुरू किया जाएगा. ज्वालामुखी के सक्रिय होने के कारण और धुएं के गुबार से ढके होने के कारण व्हाइट आइलैंड से शव निकालने में देरी हो रही है.

अस्पताल में बुधवार को दम तोड़ने वाले दोनों पीड़ित आस्ट्रेलियाई निवासी और सगे भाई थे, जिनमें से एक की उम्र 13 और दूसरे की उम्र 16 साल थी.

समाचार एजेंसी के अनुसार, मृतकों की संख्या में और भी बढ़ोत्तरी हो सकती है, क्योंकि दुर्घटना में घायल 20 लोगों में से ज्यादातर की हालत गंभीर है.

आपको बता दें, यहां सोमवार को उस समय ज्वालामुखी फटा जब 47 पर्यटक यहां घूमने आए हुए थे. अधिकारियों ने 16 लोगों के मरने और कई अन्य के गंभीर रूप से घायल होने की पुष्टि की है.

न्यूजीलैंड के चिकित्सा कर्मी घायलों का इलाज कर रहे हैं.

व्हाइट आइलैंड न्यूजीलैंड के नॉर्थ द्वीप तट से करीब 50 किलोमीटर दूर स्थित है और यहां हर साल हजारों पर्यटक घुमने आते हैं.

पढ़ें- रूस के 160 ज्वालामुखी वाले प्रायद्वीप पर घूमने आते हैं पर्यटक

अधिकारियेां ने बताया कि घटना के समय ऑस्ट्रेलिया के 24, अमेरिका के नौ, न्यूजीलैंड के पांच, जर्मनी के चार, ब्रिटेन के दो, चीन के दो और मलेशिया का एक पर्यटक द्वीप पर मौजूद था.

न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री जेसिंडा अर्डर्न ने बताया कि बृहस्पतिवार को ऑस्ट्रेलिया के कुछ घायल पर्यटकों को बचाया गया और लोगों को बचाने के प्रयास जारी रहेंगे.

न्यूजीलैंड पुलिस ने बुधवार को मारे गए 14 लोगों में से नौ के नाम व राष्ट्रीयता के बारे में बताया.

वॉकोटेन : न्यूजीलैंड के व्हाईट आईलैंड में ज्वालामुखी विस्फोट से मरने वालों की संख्या 16 तक पहुंच गई है. इसमें से कई लोगों की मौत घटनास्थल पर हो गई थीं. वहीं कुछ ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.

अधिकारियों ने कहा कि शवों को निकालने का काम शुक्रवार से शुरू किया जाएगा. ज्वालामुखी के सक्रिय होने के कारण और धुएं के गुबार से ढके होने के कारण व्हाइट आइलैंड से शव निकालने में देरी हो रही है.

अस्पताल में बुधवार को दम तोड़ने वाले दोनों पीड़ित आस्ट्रेलियाई निवासी और सगे भाई थे, जिनमें से एक की उम्र 13 और दूसरे की उम्र 16 साल थी.

समाचार एजेंसी के अनुसार, मृतकों की संख्या में और भी बढ़ोत्तरी हो सकती है, क्योंकि दुर्घटना में घायल 20 लोगों में से ज्यादातर की हालत गंभीर है.

आपको बता दें, यहां सोमवार को उस समय ज्वालामुखी फटा जब 47 पर्यटक यहां घूमने आए हुए थे. अधिकारियों ने 16 लोगों के मरने और कई अन्य के गंभीर रूप से घायल होने की पुष्टि की है.

न्यूजीलैंड के चिकित्सा कर्मी घायलों का इलाज कर रहे हैं.

व्हाइट आइलैंड न्यूजीलैंड के नॉर्थ द्वीप तट से करीब 50 किलोमीटर दूर स्थित है और यहां हर साल हजारों पर्यटक घुमने आते हैं.

पढ़ें- रूस के 160 ज्वालामुखी वाले प्रायद्वीप पर घूमने आते हैं पर्यटक

अधिकारियेां ने बताया कि घटना के समय ऑस्ट्रेलिया के 24, अमेरिका के नौ, न्यूजीलैंड के पांच, जर्मनी के चार, ब्रिटेन के दो, चीन के दो और मलेशिया का एक पर्यटक द्वीप पर मौजूद था.

न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री जेसिंडा अर्डर्न ने बताया कि बृहस्पतिवार को ऑस्ट्रेलिया के कुछ घायल पर्यटकों को बचाया गया और लोगों को बचाने के प्रयास जारी रहेंगे.

न्यूजीलैंड पुलिस ने बुधवार को मारे गए 14 लोगों में से नौ के नाम व राष्ट्रीयता के बारे में बताया.

ZCZC
PRI ESPL INT
.WHAKATANE FES18
NZ-VOLCANO-BODIES
New Zealand planning retrieval of bodies on volcanic island
         Whakatane (New Zealand), Dec 12 (AP) New Zealand officials said they'll begin Friday to recover eight victims' bodies believed to remain on a small island since a volcanic explosion there earlier this week.
         Continuing volcanic activity has delayed the retrieval of the eight bodies from ash-covered White Island, where an eruption occurred Monday as 47 tourists were exploring the landscape. Eight people were confirmed killed and dozens were severely burned in the blast of steam and ash.
         New Zealand medical staff were working around the clock to treat the injured survivors in hospital burn units.
         The enormity of the task was clear when Dr. Peter Watson, a chief medical officer, said at a news conference that extra skin has been ordered from American skin banks. Hospital personnel anticipated needing an extra 120 square meters (1,300 square feet) of skin for grafting onto the patients, Watson said.
         White Island is the tip of a mostly underwater volcano that's about 50 kilometers (30 miles) off New Zealand's North Island and has been a popular attraction visited by thousands of tourists each year.
         Authorities say 24 Australians, nine Americans, five New Zealanders, four Germans, two Britons, two Chinese and a Malaysian were visiting the island at the time of the eruption. Many were from a Royal Caribbean cruise ship that had left Sydney two days earlier.
         New Zealand Prime Minister Jacinda Ardern said Thursday some injured Australians had been medically evacuated and such flights would continue.
         Australia previously said up to 10 such patients would be transferred to hospitals in Victoria and New South Wales states for further treatment.
         New Zealand's GeoNet seismic monitoring agency on Thursday lowered White Island's volcanic alert level to 2, noting there's been no further eruption since Monday, when the level had briefly been raised to 4.
         Its alert level since late Monday had been 3 on a scale where 5 signifies a major eruption.
         A further eruption in the next day still remains a possibility, the agency said, noting volcanic tremors are rising and steam and mud were being vented regularly. (AP)
RS
12120948
NNNN
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.