सीरिया : सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल-असद ने रविवार को एक नई सरकार के गठन के आदेश दिए हैं. हालांकि, शीर्ष पदों पर काबिज मंत्रियों को लेकर कोई बदलाव नहीं किया गया है.
एक रिपोर्ट के मुताबिक, जिन मंत्रियों का पद कायम है, उनमें रक्षामंत्री अली अब्दुल्ला अय्यूब, विदेश मंत्री वालिद अल-मुआलेम और आंतरिक मामलों के मंत्री मोहम्मद खालिद अल-रहमौन शामिल हैं. सीरियाई मंत्रिमंडल प्रधानमंत्री हुसैन अर्नस के अलावा 29 मंत्रियों से बना है.
पढ़ें: ट्रंप प्रशासन से चुनाव सुरक्षा संबंधी जानकारी लेने की कोशिश में डेमोक्रेट
नई सरकार बनाने का आदेश
रिपोर्ट के मुताबिक, 25 अगस्त को असद ने पिछली सरकार के प्रधानमंत्री अर्नस को एक नई सरकार बनाने का आदेश दिया था. असद ने 11 जून को पूर्व प्रधानमंत्री इमाद खमीस को बर्खास्त कर दिया और बतौर कार्यवाहक प्रधानमंत्री अर्नस को जल संसाधन मंत्री के रूप में भी मनोनीत किया. सीरियाई कानून के अनुसार, एक नई सरकार का गठन संसदीय चुनावों के बाद होता है, जो जुलाई में हुआ.