ब्रसेल्स : उत्तरी अटलांटिक संधि संगठन (नाटो) के सदस्य देशों के विदेश और रक्षा मंत्री अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के साथ सैन्य गठबंधन के पहले शिखर सम्मेलन के लिए आधार बनाने के वास्ते मंगलवार को बैठक कर रहे हैं.
मंत्री ब्रसेल्स में 14 जून के शिखर सम्मेलन के लिए तैयार किए जा रहे एक परिपत्र पर चर्चा करेंगे. बैठक में भविष्य के खतरों और चुनौतियों पर ध्यान केंद्रित किया जायेगा.
नाटो महासचिव जेन्स स्टोल्टेनबर्ग ने बैठकों की पूर्व संध्या पर कहा, 'यह हमारे गठबंधन और हमारी सामूहिक सुरक्षा के लिए एक महत्वपूर्ण क्षण है.'
मिसाइल रक्षा और साइबर के साथ-साथ चीन के आगे बढ़ने और जलवायु परिवर्तन के प्रभाव पर भी बैठक में चर्चा की जायेगी. बाइडेन प्रशासन के लिए ये मुद्दे काफी अहम स्थान रखते है.