बर्लिन : अंतर-सरकारी सैन्य गठबंधन नाटो ने कहा है कि वह अफगानिस्तान को दुनिया के बाकी हिस्सों से जोड़े रखने के लिए काबुल हवाईअड्डे पर विमानों का संचालन बनाए रखने में मदद कर रहा है.
उत्तर अटलांटिक संधि संगठन (नाटो) ने एक बयान में कहा कि वह काबुल में अपनी कूटनीतिक मौजूदगी बनाए रखेगा. उसने कहा, 'हमारे सुरक्षाकर्मियों की सुरक्षा सर्वोपरि है और हम आवश्यकता अनुसार मदद करते रहेंगे.'
नाटो ने अफगानिस्तान में अपने कर्मियों की संख्या पर कोई जानकारी नहीं दी, लेकिन कहा कि वह देश में घटनाक्रमों का निरंतर आकलन कर रहा है. बयान में कहा गया है, 'हम संघर्ष का राजनीतिक समाधान तलाशने के अफगानिस्तान के प्रयासों का समर्थन करते हैं, जिसकी पहले से कहीं अधिक जरूरत है.'
पढ़ें - काबुल से 129 भारतीयों को लेकर एयर इंडिया की फ्लाइट दिल्ली पहुंची