ETV Bharat / international

कोरोना का कहर : दुनिया भर में 85 करोड़ से अधिक छात्र स्कूल में नहीं : यूनेस्को

कोरोनो वायरस महामारी के कारण दुनिया की लगभग आधी छात्र आबादी यानि लगभग 850 मिलियन (लगभग 85 करोड़) से अधिक युवा या अपने स्कूल और विश्वविद्यालय के मैदान से वंचित हैं. पढ़ें पूरी खबर...

यूनेस्को
यूनेस्को
author img

By

Published : Mar 19, 2020, 12:04 AM IST

पेरिस : कोरोना वायरस को यूनेस्को ने 'अभूतपूर्व चुनौती' करार दिया है. यूनेस्को ने कहा कि 102 देशों में स्कूलों को बंद कर दिया गया था, जिसमें 11 को आंशिक रूप से बंद किया गया.

बताया जाता है कि कोरोना संकट के कारण और अधिक स्कूलों के बंद होने की आशंका है.

गौरतलब है कि इटली में बुधवार को 475 नए कोरोन वायरस मरीजों की मौत हो गई. यह किसी भी देश का एक दिन का उच्चतम आंकड़ा है. कोरोनो वायरस महामारी ने 2,07,000 से अधिक लोगों को संक्रमित किया है और दुनिया भर में 8,200 से अधिक लोग मारे गए हैं.

बता दें कि विश्व स्वास्थ्य संगठन ने 18 मार्च की दोपहर 2.30 बजे तक (भारतीय समयानुसार) जो आंकड़े जारी किए हैं, इसके मुताबिक दुनिया भर के 164 देशों या क्षेत्रों में यह संक्रमण फैल चुका है. डब्लूएचओ के मुताबिक 7864 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 1.94 लाख से ज्यादा लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है.

संयुक्त राष्ट्र के शैक्षणिक संगठन, यूनेस्को ने बुधवार को एक बयान में कहा, '850 मिलियन से अधिक बच्चों और युवाओं - दुनिया की छात्र आबादी का लगभग आधा हिस्सा - स्कूलों और विश्वविद्यालयों से दूर रहना पड़ा.'

पढ़ें : कोरोना वायरस : वैष्णो देवी की यात्रा स्थगित, अंतरराज्यीय बसों का परिचालन भी ठप

मंगलवार देर रात के आंकड़ों का हवाला देते हुए, 'यह शिक्षण संस्थानों में जाने से निषिद्ध शिक्षार्थियों की संख्या में चार दिनों में दोगुने से अधिक का प्रतिनिधित्व करता है.'

पेरिस : कोरोना वायरस को यूनेस्को ने 'अभूतपूर्व चुनौती' करार दिया है. यूनेस्को ने कहा कि 102 देशों में स्कूलों को बंद कर दिया गया था, जिसमें 11 को आंशिक रूप से बंद किया गया.

बताया जाता है कि कोरोना संकट के कारण और अधिक स्कूलों के बंद होने की आशंका है.

गौरतलब है कि इटली में बुधवार को 475 नए कोरोन वायरस मरीजों की मौत हो गई. यह किसी भी देश का एक दिन का उच्चतम आंकड़ा है. कोरोनो वायरस महामारी ने 2,07,000 से अधिक लोगों को संक्रमित किया है और दुनिया भर में 8,200 से अधिक लोग मारे गए हैं.

बता दें कि विश्व स्वास्थ्य संगठन ने 18 मार्च की दोपहर 2.30 बजे तक (भारतीय समयानुसार) जो आंकड़े जारी किए हैं, इसके मुताबिक दुनिया भर के 164 देशों या क्षेत्रों में यह संक्रमण फैल चुका है. डब्लूएचओ के मुताबिक 7864 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 1.94 लाख से ज्यादा लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है.

संयुक्त राष्ट्र के शैक्षणिक संगठन, यूनेस्को ने बुधवार को एक बयान में कहा, '850 मिलियन से अधिक बच्चों और युवाओं - दुनिया की छात्र आबादी का लगभग आधा हिस्सा - स्कूलों और विश्वविद्यालयों से दूर रहना पड़ा.'

पढ़ें : कोरोना वायरस : वैष्णो देवी की यात्रा स्थगित, अंतरराज्यीय बसों का परिचालन भी ठप

मंगलवार देर रात के आंकड़ों का हवाला देते हुए, 'यह शिक्षण संस्थानों में जाने से निषिद्ध शिक्षार्थियों की संख्या में चार दिनों में दोगुने से अधिक का प्रतिनिधित्व करता है.'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.