ब्रसेल्स : लॉकडाउन के कारण जब घरों में कैद हुए लोग अपने प्रियजनों का चेहरा देखने के लिए तरस गए हैं तो ब्रसेल्स ने अपने निवासियों को अकेलेपन से बाहर निकालने का एक नायाब तरीका खोज निकाला है.
बेल्जियम की राजधानी में लॉकडाउन के कारण चारों ओर सन्नाटा पसरा हुआ है लेकिन वहां बसें चल रही है जो प्यार का संदेश देते हुए सड़कों पर दौड़ रही हैं. इस पहल को 'वॉयस ऑफ ब्रसेल्स' नाम दिया गया है.
ब्रसेल्स में सरकारी बसें चल रही हैं और यात्री सामाजिक दूरी का पालन करते हुए इनमें यात्रा करते हैं.
पिछले हफ्ते से ब्रसेल्स की सार्वजनिक बस कंपनी लोगों से वॉयस संदेश और पता भेजने के लिए कह रही हैं. फिर विशेष बस हर शाम को उन इलाकों में जाती है और प्रियजनों के लिए संदेश सुनाते और खुशी का पैगाम छोड़ते हुए आगे बढ़ जाती हैं.
स्मार्टफोन और वीडियो कॉल्स के इस दौर में अपने प्रियजनों से बात करना कोई मुश्किल काम नहीं रहा है लेकिन बुजुर्ग लोग अब भी तकनीकी रूप से इतने दक्ष नहीं है और उनके लिए यह तरीका बहुत कारगर साबित हो रहा है.
एक बस पर लगे लॉउडस्पीकर पर संदेश आता है, 'हम आपको बहुत याद करते हैं. आपको बहुत सारा प्यार.' अपने पोते-पोतियों से संदेश सुनने के बाद 82 वर्षीय असन्शियन मेनदेज ने कहा, 'यह मुझे खुशी देता है.'
बस कंपनी की प्रवक्ता एन वान हैम ने बताया कि कंपनी के पास संदेशों की बाढ़ आ गई है.