ETV Bharat / international

मर्केल की अपील - चीन के साथ सौदों में एकजुट रहें यूरोपीय देश

तकनीकी और मानवाधिकारों को लेकर तनाव के बीच जर्मन चांसलर एंजेला मर्केल ने यूरोपीय यूनियन (ईयू) देशों से अपील की है कि चीन के साथ सौदों में वे एकजुट रहें. साथ ही उन्होंने चेतावनी दी कि एशियाई दिग्गज के साथ अकेले जाना भयावह होगा. मर्केल ने साथ ही यह भी कहा है कि यूरोपीय यूनियन को नेक्स्ट जेनरेशन 5जी मोबाइल नेटवर्क को विकसित करने की साझा रणनीति अपनानी चाहिए.

merkel appeal to eu nations etv bharat
जर्मन चांसलर एंजेला मर्केल. सौजन्य एएफपी
author img

By

Published : Nov 27, 2019, 6:36 PM IST

बर्लिन : जर्मन चांसलर एंजेला मर्केल ने बुधवार को यूरोपीय यूनियन (ईयू) देशों से अपील की कि चीन के साथ सौदों में वे एकजुट रहें. साथ ही उन्होंने चेतावनी दी कि तकनीकी और मानवाधिकारों को लेकर तनाव के वक्त एशियाई दिग्गज के साथ अकेले जाना भयावह होगा.

मर्केल ने जर्मन कानूनविदों को संबोधित करते हुए कहा, 'मैं एक सबसे बड़ा खतरा देखती हूं कि चीन को लेकर यूरोप में हर किसी की अपनी नीति है और हम पूरी तरह से भिन्न संदेश भेज रहे हैं. यह चीन के लिए भयावह नहीं होगा, लेकिन यूरोप में यह हमारे लिए भयावह होगा.'

जर्मन चांसलर ने शंका जाहिर की कि चीनी तकनीकी दिग्गज हुआवे को बीजिंग जासूसी के हथियार के तौर पर इस्तेमाल कर सकता है. इन्हीं चिंताओं के बीच मर्केल ने कहा कि यूरोपीय यूनियन को नेक्स्ट जेनरेशन 5जी मोबाइल नेटवर्क को विकसित करने की साझा रणनीति अपनानी चाहिए.

पढ़ें : आतंकवाद से निबटने के लिए सहयोग बढ़ाएंगे भारत व जर्मनी : पीएम मोदी

गौरतलब है कि जर्मनी ने अब तक अमेरिका के इस दवाब को नजरअंदाज किया है कि वह हुआवे को 5जी नेटवर्क के लिए अपनी नीलामी प्रक्रिया से दूर रखे. इस क्रम में जर्मनी ने जोर देकर कहा है कि वह सख्त सुरक्षा शर्तों को इस प्रक्रिया में समाहित करेगा.

लेकिन आलोचकों ने आरोप लगाया है कि बर्लिन अपने सबसे बड़े साझेदार चीन को तुष्ट करने की कोशिश कर रहा है और अपने आर्थिक हितों को प्राथमिकता दे रहा है.

मर्केल ने कहा, 'यह निर्विवाद है कि 5जी नेटवर्क के विकास के लिए हमें उच्च सुरक्षा मानकों की जरूरत पड़ेगी. लेकिन हमें अन्य यूरोपीय देशों के साथ भी विचार- विमर्श करना होगा और यूरोपीय समाधान की कोशिश करनी होगी.'

बर्लिन : जर्मन चांसलर एंजेला मर्केल ने बुधवार को यूरोपीय यूनियन (ईयू) देशों से अपील की कि चीन के साथ सौदों में वे एकजुट रहें. साथ ही उन्होंने चेतावनी दी कि तकनीकी और मानवाधिकारों को लेकर तनाव के वक्त एशियाई दिग्गज के साथ अकेले जाना भयावह होगा.

मर्केल ने जर्मन कानूनविदों को संबोधित करते हुए कहा, 'मैं एक सबसे बड़ा खतरा देखती हूं कि चीन को लेकर यूरोप में हर किसी की अपनी नीति है और हम पूरी तरह से भिन्न संदेश भेज रहे हैं. यह चीन के लिए भयावह नहीं होगा, लेकिन यूरोप में यह हमारे लिए भयावह होगा.'

जर्मन चांसलर ने शंका जाहिर की कि चीनी तकनीकी दिग्गज हुआवे को बीजिंग जासूसी के हथियार के तौर पर इस्तेमाल कर सकता है. इन्हीं चिंताओं के बीच मर्केल ने कहा कि यूरोपीय यूनियन को नेक्स्ट जेनरेशन 5जी मोबाइल नेटवर्क को विकसित करने की साझा रणनीति अपनानी चाहिए.

पढ़ें : आतंकवाद से निबटने के लिए सहयोग बढ़ाएंगे भारत व जर्मनी : पीएम मोदी

गौरतलब है कि जर्मनी ने अब तक अमेरिका के इस दवाब को नजरअंदाज किया है कि वह हुआवे को 5जी नेटवर्क के लिए अपनी नीलामी प्रक्रिया से दूर रखे. इस क्रम में जर्मनी ने जोर देकर कहा है कि वह सख्त सुरक्षा शर्तों को इस प्रक्रिया में समाहित करेगा.

लेकिन आलोचकों ने आरोप लगाया है कि बर्लिन अपने सबसे बड़े साझेदार चीन को तुष्ट करने की कोशिश कर रहा है और अपने आर्थिक हितों को प्राथमिकता दे रहा है.

मर्केल ने कहा, 'यह निर्विवाद है कि 5जी नेटवर्क के विकास के लिए हमें उच्च सुरक्षा मानकों की जरूरत पड़ेगी. लेकिन हमें अन्य यूरोपीय देशों के साथ भी विचार- विमर्श करना होगा और यूरोपीय समाधान की कोशिश करनी होगी.'

ZCZC
PRI ESPL INT
.BERLIN FES40
GERMANY-MERKEL-CHINA
Merkel urges Europe to stick together in China dealings
         Berlin, Nov 27 (AFP) German Chancellor Angela Merkel on Wednesday urged EU countries to speak as one in their dealings with China, warning it would be "disastrous" to go it alone at a time of tensions with the Asian giant over technology and human rights.
         "One of the biggest dangers I see... is that everyone in Europe has their own China policy, and that we end up sending completely different signals," Merkel said in a speech to German lawmakers.
         "That would not be disastrous for China, but it would be disastrous for us in Europe," she added.
         The European Union should adopt a common strategy on developing the next-generation 5G mobile networks, Merkel said, amid concerns that Chinese tech giant Huawei could be a used as a tool by Beijing for spying.
         Germany has so far defied pressure from the United States to exclude Huawei from taking part in the bidding process for its 5G network, insisting that it would set stringent security conditions.
         But critics have accused Berlin of trying to appease China, its largest trading partner, and putting economic interests first.
         "It is undisputed that we need high security standards for the development of 5G networks," Merkel said.
         "But we must also discuss this with other European countries" and try to come up with "European solutions", she added.
         Just like the bloc has a centralised agency that handles EU-wide approvals for medicines, there could be an EU agency for "5G certification", Merkel said.
         Huawei has strenuously denied the espionage claims.
         Turning to the latest revelations of China's mistreatment of Uighurs in detention camps in Xinjiang, Merkel said it was right to criticise the abuses that have come to light.
         She echoed calls for United Nations representatives to be allowed access to the region and backed the EU's condemnation of the crackdown.
         The veteran chancellor also praised Hong Kong residents for "expressing their opinions" in last Sunday's local elections, where pro-democracy candidates scored a landslide victory in a blow to Beijing.
         "It's a good sign that the elections in Hong Kong happened so peacefully," Merkel said, after months of violent protests in the Asian financial hub. (AFP)
AMS
AMS
11271632
NNNN
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.