लंदन : दक्षिणी लंदन में हुई चाकूबाजी की घटना को ब्रिटेन पुलिस ने आतंकी घटना घोषित कर दिया है. पुलिस ने कहा कि यह एक इस्लामवादी आतंकी हमला था.
आपको बता दें, इस घटना में तीन व्यक्तियों के घायल होने के बाद दक्षिणी लंदन में स्कॉटलैंड यार्ड के अधिकारियों ने एक व्यक्ति को मार गिराया. संदिग्ध व्यक्ति के मारे जाने के बाद चिकित्सकों और पुलिस समेत आपातकालीन सेवा स्ट्रीथम हाई रोड पर मौके पर पहुंच गई थी.
जानकारी के मुताबिक, घायल हुए व्यक्ति में एक की हालात अभी काफी गंभीर बताई जा रही है.
विशेषज्ञ ऑपरेशन के डिप्टी असिस्टेंट कमिश्नर लुसी डी'ओर्सी ने कहा, 'मेट काउंटर टेररिज्म कमांड के अधिकारी इस घटना की जांच का नेतृत्व कर रहे हैं. ये एक आतंकवादी घटना है और हम इसे इस्लामवाद से संबंधित मानते हैं.'
ये भी पढ़ें : लंदन में संभावित आतंकी घटना, पुलिस ने एक संदिग्ध को किया ढेर
उन्होंने बताया कि संदिग्ध के शरीर में 'चकमा देने वाला उपकरण' छुपा हुआ था.
डी'ओर्सी ने साफ किया कि संदिग्ध ने दो लोगों को चाकू मारा, जबकि तीसरे व्यक्ति को मामूली चोटें आई थीं. इसके लिए अंदाजा लगाया गया कि वह पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई से घायल हुआ है.