प्रिस्तीना : सर्बिया से अलग हुए यूरोपीय देश कोसोवो की नई सरकार गिर गई है. कि दो विपक्षी दलों के गठबंधन से बनी प्रधानमंत्री एल्बिन कुर्ती के नेतृत्व वाली सरकार दो माह भी नहीं चल पाई.
कुर्ती से मतभेद के बाद सहयोगी दल एलडीके द्वारा लाए गए अविश्वास प्रस्ताव का 120 सदस्यीय संसद में 82 सदस्यों ने समर्थन किया.
बता दें कि कोरोना संकट से जूझ रहे कोसोवो की जनता की निगाहें अब राष्ट्रपति हाशिम थाची पर टिकी हैं. 18 लाख की आबादी वाले कोसोवो में अब तक कोरोना संक्रमण के 70 मामले सामने आ चुके हैं. वहीं एक मरीज की मौत भी हो चुकी है.
वैश्विक महामारी के बीच राजनीतिक दलों में फैली हलचल से जनता भी चिंतित है.
पढे़ं : जर्मनी ने एक हफ्ते में किया 5 लाख लोगों का कोरोना परीक्षण
कोरोना वायरस के संक्रमण के बीच लोग सियासी दलों से लड़ाई की बजाय कोरोना से मुकाबले पर ध्यान देने की मांग कर रहे हैं. राष्ट्रपति थाची बीते एक दशक से कोसोवो में सत्ता के केंद्र में रह रहे हैं. वर्तमान राजनीतिक परिदृश्य में उनकी भूमिका सबसे अहम मानी जा रही है.