ETV Bharat / international

ब्रिटेन में PM पद की रेस : 7 उम्मीदवारों में बोरिस जॉनसन सबसे आगे - थेरेसा मे

टेरेसा मे की जगह लेने के लिए हुई पहले राउंड की वोटिंग में बोरिस जॉनसन अपने प्रतिद्वंद्वियों से काफी आगे रहे. कंजर्वेटिव पार्टी के नए नेता चुने जाने के लिए हुए मतदान में जॉनसन को 313 में से 114 सांसदों का समर्थन मिला.

बोरिस जॉनसन
author img

By

Published : Jun 17, 2019, 5:45 PM IST

लंदन: ब्रिटेन में प्रधानमंत्री टेरेसा मे का उत्तराधिकारी बनने की दौड़ में बोरिस जॉनसन सबसे आगे निकल गए हैं. पहले राउंड के मतदान में बोरिस को सबसे ज्यादा 114 मत मिले. इस मतदान के बाद 3 उम्मीदवार बाहर हो गए और सात उम्मीदवार बच गए हैं.

बता दें, बोरिस जॉनसन ने 31 अक्टूबर को किसी भी हाल में ब्रिटेन को यूरोपीय संघ से बाहर निकालने के अपने वादे के कारण खूब समर्थन बटोरा. टेरेसा मे की जगह कंजर्वेटिव पार्टी के नेता चुने जाने के लिए हुई वोटिंग में बाकी उम्मीदवारों को भारी अंतर से पीछे छोड़ कर बोरिस जॉनसन नए पीएम की रेस में सबसे प्रबल दावेदार बन कर उभरे हैं.

देखें वोटिंग का वीडियो.

जॉनसन गुरुवार को सबसे ज्यादा 114 वोटों के साथ पहले नंबर पर रहे. वहीं विदेश सचिव जेरेमी हंट 43 और पर्यावरण सचिव माइकल गोव 37 वोट के साथ दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे. ब्रेक्सिट के पूर्व सचिव डॉमिनिक रैब को 27, आंतरिक मंत्री साजिद जावेद को 23 और अंतर्राष्ट्रीय विकास सचिव रोरी स्टीवर्ट को 19 वोट मिले.

etvbharat boris johnson
एक कार्यक्रम के दौरान बोरिस जॉनसन.

वहीं, मार्क हार्पर को 10, एंड्रिया लेड्सोम 11, वॉशर मैकवे को 9 और रोरी स्टीवर्ट को 19 वोट मिले.

इस वोटिंग के बाद सात उम्मीदवार मंगलवार 18 जून को होने वाले अगले मतदान के लिए पात्र है. मंगलवार को होने वाली वोटिंग में माइकल गोव, मैट हैनकॉक, जेरेमी हंट, साजिद जावेद, बोरिस जॉनसन, डोमिनिकन राब और रोरी स्टीवर्ट भाग लेंगे. इस दौड़ में बने रहने के लिए 17 मतों की जरूरत होती है. कुल उम्मीदवारों में से तीन दावेदार 17 वोट पाने में असफल रहे.

etvbharat boris johnson
बोरिस जॉनसन.

अगले सप्ताह दो चुनाव होंगे, जिसमें अंतिम दो दावेदारों के लिए देश भर में 160,000 कंजर्वेटिव पार्टी के सदस्य वोट डालेंगे. इस मतदान के परिणाम जुलाई के अंत में आएंगे. वोटिंग के बाद पीएम पद के अन्य छह उम्मीदवारों ने सबसे मजबूत प्रतिद्वंदी उम्मीदवार बोरिस जॉनसन पर निशाना साधा.

लंदन: ब्रिटेन में प्रधानमंत्री टेरेसा मे का उत्तराधिकारी बनने की दौड़ में बोरिस जॉनसन सबसे आगे निकल गए हैं. पहले राउंड के मतदान में बोरिस को सबसे ज्यादा 114 मत मिले. इस मतदान के बाद 3 उम्मीदवार बाहर हो गए और सात उम्मीदवार बच गए हैं.

बता दें, बोरिस जॉनसन ने 31 अक्टूबर को किसी भी हाल में ब्रिटेन को यूरोपीय संघ से बाहर निकालने के अपने वादे के कारण खूब समर्थन बटोरा. टेरेसा मे की जगह कंजर्वेटिव पार्टी के नेता चुने जाने के लिए हुई वोटिंग में बाकी उम्मीदवारों को भारी अंतर से पीछे छोड़ कर बोरिस जॉनसन नए पीएम की रेस में सबसे प्रबल दावेदार बन कर उभरे हैं.

देखें वोटिंग का वीडियो.

जॉनसन गुरुवार को सबसे ज्यादा 114 वोटों के साथ पहले नंबर पर रहे. वहीं विदेश सचिव जेरेमी हंट 43 और पर्यावरण सचिव माइकल गोव 37 वोट के साथ दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे. ब्रेक्सिट के पूर्व सचिव डॉमिनिक रैब को 27, आंतरिक मंत्री साजिद जावेद को 23 और अंतर्राष्ट्रीय विकास सचिव रोरी स्टीवर्ट को 19 वोट मिले.

etvbharat boris johnson
एक कार्यक्रम के दौरान बोरिस जॉनसन.

वहीं, मार्क हार्पर को 10, एंड्रिया लेड्सोम 11, वॉशर मैकवे को 9 और रोरी स्टीवर्ट को 19 वोट मिले.

इस वोटिंग के बाद सात उम्मीदवार मंगलवार 18 जून को होने वाले अगले मतदान के लिए पात्र है. मंगलवार को होने वाली वोटिंग में माइकल गोव, मैट हैनकॉक, जेरेमी हंट, साजिद जावेद, बोरिस जॉनसन, डोमिनिकन राब और रोरी स्टीवर्ट भाग लेंगे. इस दौड़ में बने रहने के लिए 17 मतों की जरूरत होती है. कुल उम्मीदवारों में से तीन दावेदार 17 वोट पाने में असफल रहे.

etvbharat boris johnson
बोरिस जॉनसन.

अगले सप्ताह दो चुनाव होंगे, जिसमें अंतिम दो दावेदारों के लिए देश भर में 160,000 कंजर्वेटिव पार्टी के सदस्य वोट डालेंगे. इस मतदान के परिणाम जुलाई के अंत में आएंगे. वोटिंग के बाद पीएम पद के अन्य छह उम्मीदवारों ने सबसे मजबूत प्रतिद्वंदी उम्मीदवार बोरिस जॉनसन पर निशाना साधा.

RESTRICTION SUMMARY: AP CLIENTS ONLY
SHOTLIST:
UK POOL - AP CLIENTS ONLY
London - 13 June 2019
1. Joint acting chairs of the 1922 Committee, Dame Cheryl Gillan and Charles Walker (red tie) walking into room
2. SOUNDBITE (English) Dame Cheryl Gillan, MP and 1922 Committee acting co-chair:
"The total number of votes cast for each candidate, in alphabetical order were as follows: Michael Gove 37. Matt Hancock 20. Mark Harper 10. Jeremy Hunt 43. Sajid Javid 23. Boris Johnson 114. Andrea Leadsom 11. Esther McVey 9. Dominic Raab 27 and Rory Stewart 19. Therefore the following seven candidates are eligible to participate in the next ballot on Tuesday the 18th of June; Michael Gove, Matt Hancock, Jeremy Hunt, Sajid Javid, Boris Johnson, Dominic Raab and Rory Stewart."
3. Members banging desk  
STORYLINE:
Boris Johnson secured the most support in the first round of votes in Britain's Conservative Party leadership race on Thursday, while three other candidates have been eliminated.
Johnson, a former foreign secretary and leading Brexit campaigner, got 114 votes in the secret ballot among more than 300 Conservative lawmakers.
Three failed to meet the threshold of 17 votes needed to stay in the race.
  
Seven contenders remain in the contest to succeed Theresa May as party leader and prime minister.
  
Further elimination votes will be held next week, with the final two contenders put to a vote of 160,000 Conservative Party members across the country.
The result is expected in late July.
===========================================================
Clients are reminded:
(i) to check the terms of their licence agreements for use of content outside news programming and that further advice and assistance can be obtained from the AP Archive on: Tel +44 (0) 20 7482 7482 Email: info@aparchive.com
(ii) they should check with the applicable collecting society in their Territory regarding the clearance of any sound recording or performance included within the AP Television News service
(iii) they have editorial responsibility for the use of all and any content included within the AP Television News service and for libel, privacy, compliance and third party rights applicable to their Territory.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.