लंदन : स्कॉटलैंड यार्ड ने उस वीडियो की जांच शुरू कर दी है, जिसमें एक नकाबपोश युवक अपने को भारतीय सिख बता रहा है और वह दावा कर रहा है कि वह ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ -II की हत्या करना चाहता है. उसका कहना है कि वह 1919 में घटी घटना जलियावांला कांड का बदला लेने आया है. उस युवक के नाम को लेकर पुलिस ने अभी कुछ नहीं बताया है.
द सन अखबार के अनुसार यह वीडियो स्नैपचैट पर साझा किया गया है. वीडियो में एक नकाबपोश व्यक्ति अपना नाम भारतीय सिख जसवंत सिंह चैल (Jaswant Singh Chail) बता रहा है. लेकिन पुलिस ने इसकी पुष्टि नहीं की है. 19 वर्षीय इस घुसपैठिये को उसकी मानसिक दशा को लेकर पकड़ गया है.
स्कॉटलैंड यार्ड के अधिकारी इस वीडियो की जांच कर रहे हैं, जिसका कथित रूप से संबंध क्रिसमस के दिन विंडसर महल से गिरफ्तार किये गये घुसपैठिये से बताया जाता है. इस घुसपैठिये के पास तीर-धनुष था.
मेट्रोपोलिटन पुलिस ने बताया कि मानसिक स्वास्थ्य जांच के बाद गिरफ्तार संदिग्ध के विरूद्ध ब्रिटेन के मानसिक स्वास्थ्य कानून की धाराएं लगायी गयी हैं और वह 'चिकित्सकों की देखभाल' में है.
वीडियो में नकाबपोश व्यक्ति कह रहा है, 'मैं दुखी हूं, मैंने जो किया है और मैं जो करूंगा, उससे मैं दुखी हूं. मैं राजपरिवार की महारानी एलिजाबेथ की हत्या करने का प्रयास करूंगा.'
वह कह रहा है, 'यह उन लोगों के लिए बदला है जो 1919 के जालियावाला बाग नरसंहार में मारे गये थे. यह उन लोगों के लिए भी बदला है जो अपनी नस्ल के कारण मारे गये, अपमानित किये गये, भेदभाव का शिकार हुए. मैं एक भारतीय सिख हूं. मेरा नाम जसवंत सिंह चैल है, मेरा नाम डार्थ जोंस है.'
अप्रैल, 1919 में बैसाखी के दौरान अमृतसर के जालियावाला बाग में यह नरसंहार हुआ था. कर्नल डायर के आदेश पर ब्रिटिश सैनिकों ने स्वतंत्रता समर्थक प्रदर्शन पर गोलियां चलायी (Colonel Reginald Dyer Jallianwala Bagh) थीं, बड़ी संख्या में लोग मारे गये थे.
सन की वेबसाइट पर डाले गये इस वीडियो क्लिप में 'स्टार वार्स' की तरह मास्क लगाये एक व्यक्ति के हाथ में काला हथियार है और वह रूक-रूककर बोल रहा है.
सुरक्षा अधिकारियों ने घुसपैठिए को 95 वर्षीय महारानी के निजी अपार्टमेंट के पास से गिरफ्तार किया.
जलियांवाला बाग नरसंहार से जुड़ी यह खबरें भी पढ़ें-
- आजादी का अमृत महोत्सव : दशकों बाद आज भी अंग्रेजी हुकूमत पर धब्बा है जलियांवाला बाग हत्याकांड
- 102 साल बाद भी ताजा हैं जख्म, निहत्थों पर बरसाईं गई थी गोलियां
- जलियांवाला बाग नरसंहार माफी मामले में ब्रिटिश सरकार ने फिर फेरा मुंह, बताई ये वजह
स्नैपचैट पर इस वीडियो के साथ एक संदेश में लिखा है, 'मुझे इन बातों का दुख है जो मैंने किया और झूठ बोला. यदि आपको यह मिला है तो जान जाइए कि मेरी मौत नजदीक है.' उसने कहा, यदि इच्छा रखते हों तो वीडियो को साझा भी कीजिए.
पुलिस साउथम्पटन में एक आवास की तलाशी भी कर रही है जहां संदिग्ध कथित रूप से अपने परिवार के साथ रहता है. मेट्रोपोलिटन पुलिस ने एक बयान में कहा, '19 साल के एक युवक को सुरक्षित क्षेत्र का अतिक्रमण करने एवं घातक हथियार रखने के संदेह पर गिरफ्तार किया गया है.'
(पीटीआई-भाषा)