रोम : इटली में कोरोना वायरस के कारण लोगों की मौत का सिलसिला जारी है. सोमवार को 812 लोगों की मौत की खबर आने के बाद देश में मृतकों की कुल संख्या 11,591 तक पहुंच गई.
सोमवार को इटली में 4050 नए मरीजों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई, जिससे संक्रमित लोगों की कुल संख्या 1.01 लाख को पार कर गई है.
सोमवार को आए आंकड़ों के बाद इटली अमेरिका के बाद सबसे अधिक संक्रमित लोगों वाला देश बन गया है.
महामारी के जानकार वैज्ञानिकों ने कहा कि इटली में कोरोना संक्रमित लोगों की वास्तविक संख्या आधिकारिक संख्या से पांच से 10 गुना अधिक है. हालांकि, वैज्ञानिकों का यह भी कहना है कि आधिकारिक आंकड़ों में उन मामलों को नहीं गिना जा रहा है. ऐसा इसलिए क्योंकि इटली केवल गंभीर लक्षणों वाले लोगों का परीक्षण कर रहा है.
गौरतलब है कि इटली में रिपोर्ट किए गए कुल संक्रमित लोगों में से, 14,620 को ठीक कर दिया गया है, जिसमें पिछले दिनों का रिकॉर्ड 1,590 भी शामिल है.