ETV Bharat / international

वियना में मंगलवार को फिर से शुरू होगी ईरान परमाणु वार्ता - अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन

ईरान और विश्व शक्तियों के बीच वर्ष 2015 के परमाणु समझौते को फिर से मूर्त रूप देने के लिए मंगलवार से फिर से बातचीत शुरू होगी. यह जानकारी यूरोपीय संघ (European Union) ने दी.

European Union
यूरोपीय संघ (फाइल फोटो)
author img

By

Published : Feb 7, 2022, 6:12 PM IST

Updated : Feb 8, 2022, 7:53 AM IST

बर्लिन : वर्ष 2015 के परमाणु समझौते को फिर से मूर्त रूप देने के लिए ईरान और विश्व शक्तियों के बीच मंगलवार से बातचीत पुन: शुरू होगी. वियना में वार्ता की अध्यक्षता कर रहे यूरोपीय संघ (European Union) ने सोमवार को यह घोषणा की. वर्ष 2018 में अमेरिका को, तत्कालीन राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस समझौते से बाहर कर दिया और ईरान पर कड़े प्रतिबंध लगा दिए थे. तेहरान ने इसके जवाब में यूरेनियम संवर्धन गतिविधियों को बढ़ा दिया था.

वर्तमान अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ( U.S. President Joe Biden) ने संकेत दिया है कि वह समझौते में फिर से शामिल होना चाहते हैं. ब्रिटेन, फ्रांस, जर्मनी, रूस और चीन अभी भी ईरान के साथ समझौते के पक्षकार हैं तथा इसे बचाने की कोशिश कर रहे हैं. अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन (U.S. Secretary of State Antony Blinken) ने शुक्रवार को ईरान की असैन्य परमाणु गतिविधियों से संबंधित कई प्रतिबंधों में छूट पर हस्ताक्षर किए थे और ट्रंप प्रशासन के फैसले को उलट दिया था.

ईरान के विदेश मंत्री ने शनिवार को प्रतिबंधों में राहत का स्वागत किया था लेकिन कहा था कि ये पर्याप्त नहीं हैं.

बर्लिन : वर्ष 2015 के परमाणु समझौते को फिर से मूर्त रूप देने के लिए ईरान और विश्व शक्तियों के बीच मंगलवार से बातचीत पुन: शुरू होगी. वियना में वार्ता की अध्यक्षता कर रहे यूरोपीय संघ (European Union) ने सोमवार को यह घोषणा की. वर्ष 2018 में अमेरिका को, तत्कालीन राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस समझौते से बाहर कर दिया और ईरान पर कड़े प्रतिबंध लगा दिए थे. तेहरान ने इसके जवाब में यूरेनियम संवर्धन गतिविधियों को बढ़ा दिया था.

वर्तमान अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ( U.S. President Joe Biden) ने संकेत दिया है कि वह समझौते में फिर से शामिल होना चाहते हैं. ब्रिटेन, फ्रांस, जर्मनी, रूस और चीन अभी भी ईरान के साथ समझौते के पक्षकार हैं तथा इसे बचाने की कोशिश कर रहे हैं. अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन (U.S. Secretary of State Antony Blinken) ने शुक्रवार को ईरान की असैन्य परमाणु गतिविधियों से संबंधित कई प्रतिबंधों में छूट पर हस्ताक्षर किए थे और ट्रंप प्रशासन के फैसले को उलट दिया था.

ईरान के विदेश मंत्री ने शनिवार को प्रतिबंधों में राहत का स्वागत किया था लेकिन कहा था कि ये पर्याप्त नहीं हैं.

ये भी पढ़ें - रूस ने यूक्रेन पर आक्रमण के इरादे से 70 प्रतिशत सैन्य साजो-सामान इकट्ठा किए : अधिकारी

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated : Feb 8, 2022, 7:53 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.