ETV Bharat / international

यूक्रेन संकट पर वाणिज्यिक उपग्रहों से प्राप्त चित्रों से मिल रही है जानकारी - मैक्सर सैटेलाइट इमेज

वाणिज्यिक उपग्रह से प्राप्त चित्रों (commercial satellite images) में सामने आया है कि रूस की सेनाएं यूक्रेन को घेर रही हैं. हालांकि इस तस्वीरों की अपनी सीमाएं हैं.

Maxar  satellite images
मैक्सर सैटेलाइट इमेज
author img

By

Published : Feb 18, 2022, 3:35 PM IST

Updated : Feb 18, 2022, 3:41 PM IST

वाशिंगटन: यूक्रेन संकट पर वाणिज्यिक उपग्रहों से प्राप्त चित्रों (commercial satellite images) से जानकारी मिल रही है. मैक्सर जैसी कंपनियों के वाणिज्यिक उपग्रहों से हाल में प्राप्त उच्च गुणवत्ता वाले चित्रों में सामने आया है कि यूक्रेन से लगती सीमा पर रूस के सैनिक, एयरफील्ड और तोपखाना तैनात किया जा रहा है.

दक्षिण बेलारूस और क्रीमिया में भी सैन्य जमावड़े की गतिविधियां सामने आई हैं. जिसे रूस से 2014 में यूक्रेन से हथिया लिया था. इन तस्वीरों से अमेरिका और अन्य पश्चिमी देशों के अधिकारियों के दावे सही प्रतीत होते हैं कि रूसी सेनाएं उस स्थिति में हैं जहां से वह यूक्रेन पर हमला कर सकती हैं. हालांकि वाणिज्यिक उपग्रहों से प्राप्त तस्वीरों में इसकी पुष्टि नहीं हो सकती कि रूस के कितने सैनिक एकत्र हैं या यूक्रेन पर हमला होगा या नहीं.

यह भी पढ़ें-रूस यूक्रेन पर कर सकता है Attack, अमेरिका ने किया अगाह

अमेरिकी नौसेना के सेवानिवृत्त एडमिरल जेम्स स्टाव्रिडिस ने कहा कि मैक्सर से प्राप्त तस्वीरों से अच्छी जानकारी मिल सकती है लेकिन उतनी सटीक सूचना नहीं मिल सकती जितना अमेरिकी नेताओं को मिलती है.

वाशिंगटन: यूक्रेन संकट पर वाणिज्यिक उपग्रहों से प्राप्त चित्रों (commercial satellite images) से जानकारी मिल रही है. मैक्सर जैसी कंपनियों के वाणिज्यिक उपग्रहों से हाल में प्राप्त उच्च गुणवत्ता वाले चित्रों में सामने आया है कि यूक्रेन से लगती सीमा पर रूस के सैनिक, एयरफील्ड और तोपखाना तैनात किया जा रहा है.

दक्षिण बेलारूस और क्रीमिया में भी सैन्य जमावड़े की गतिविधियां सामने आई हैं. जिसे रूस से 2014 में यूक्रेन से हथिया लिया था. इन तस्वीरों से अमेरिका और अन्य पश्चिमी देशों के अधिकारियों के दावे सही प्रतीत होते हैं कि रूसी सेनाएं उस स्थिति में हैं जहां से वह यूक्रेन पर हमला कर सकती हैं. हालांकि वाणिज्यिक उपग्रहों से प्राप्त तस्वीरों में इसकी पुष्टि नहीं हो सकती कि रूस के कितने सैनिक एकत्र हैं या यूक्रेन पर हमला होगा या नहीं.

यह भी पढ़ें-रूस यूक्रेन पर कर सकता है Attack, अमेरिका ने किया अगाह

अमेरिकी नौसेना के सेवानिवृत्त एडमिरल जेम्स स्टाव्रिडिस ने कहा कि मैक्सर से प्राप्त तस्वीरों से अच्छी जानकारी मिल सकती है लेकिन उतनी सटीक सूचना नहीं मिल सकती जितना अमेरिकी नेताओं को मिलती है.

Last Updated : Feb 18, 2022, 3:41 PM IST

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.