लंदन : कोरोना वायरस को लेकर अपनी चीनी दोस्त को एक नस्ली हमले से बचाने की कोशिश कर रही भारतीय मूल की एक महिला प्रशिक्षु वकील एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा पीटे जाने के बाद बेहोश हो गई.
घटना इंग्लैड के सोलीहल कस्बे की है जब 29 वर्षीय मीरा सोलंकी लंदन से आई अपनी चीनी दोस्त मांदी हुआंग समेत अन्य दोस्तों के साथ मिडलैंड्स में अपना 29वां जन्मदिन मनाने के लिए बाहर निकली थी.
बर्मिंघम मेल अखबार की खबर के अनुसार जब किसी ने मांदी से कहा कि अपना कोरोना वायरस वापस ले जाओ तो मीरा बीच-बचाव के लिए आ गई. इस दौरान उसे चोट लगी और बेहोश होने के बाद उसे अस्पताल पहुंचाया गया.
मांदी पर नौ फरवरी को फ्रेडरिक स्ट्रीट में बर्मिंघम की आना रोका बार एंड गैलरी के बाहर वायरस का संक्रमण फैलाने का आरोप लगाया गया.
मीरा के हवाले से सन्डे मरकरी अखबार ने लिखा, 'उस जगह एशियाई पुरुषों का एक समूह था. उनमें से एक बार बार मेरे पास आकर मुझे परेशान कर रहा था. उसे कई देशों के दोस्तों के साथ एक भारतीय लड़की के होने से दिक्कत लग रही थी.'
ये भी पढ़ें-कोरोना वायरस : मुंबई एयरपोर्ट पर 11 हजार यात्रियों की जांच
उसने कहा कि अचानक उसने मांदी से अपशब्दों का प्रयोग करना शुरू कर दिया. मुझे गुस्सा आ गया और मैंने चिल्ला कर रुकने को कहा.
मीरा ने बताया कि उस शख्स ने मुझे सिर पर मुक्का मारा. मैं गिर गई और बेहोश हो गई.