जाग्रेब/नई दिल्ली: पाकिस्तान के बालाकोट में भारतीय वायु सेना द्वारा आतंकवादी ठिकानों पर की गई कार्यवाई पर अब राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा कि भारत अपनी रक्षा करने के लिए सभी जरूरी कदम उठाएगा. बता दें कि पुलवामा हमले के बाद भारत ने आतंकवाद के खिलाफ जंग छेड़ते हुए पीओके में घुसकर आतंकियों को ढेर किया था.
याद हो आपको 14 फरवरी को जम्मू कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर जैश ए मोहम्मद के आतंकवादी ने फिदायीन हमला किया था. जिसमें हमारे 40 जवान शाहीद हो गए थे. जिसके बाद से भारत पाक के बीच तनाव बढ़ता जा रहा है.
वहीं जवानों के शाहदत का बदला भारतीय वायु सेना ने बालाकोट में जैश के प्रशिक्षण अड्डों पर आतंकवादी रोधी अभियान चलाकर लिया था.
भारत के पहले राष्ट्राध्यक्ष बने राष्ट्रपति कोंविद
आपको बता दें राष्ट्रपति कोंविद सोमवार को क्रोएशिया के दौरे पर थे और अब ये क्रोएशिया की यात्रा करने वाले भारत के पहले राष्ट्राध्यक्ष बन गए है. राष्ट्रपति तीन देशों की यात्रा के पहले चरण पर अपनी पत्नी के साथ यहा पहुंचे थे.
भारत अपनी सुरक्षा के लिए हर जरूरी कदम उठाएंगा
राष्ट्रपति ने आतंकवाद के खिलाफ निरंतर समर्थन पर क्रोएशिया सरकार का आभार व्यक्त किया. उन्होंने एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि, ‘‘भारत के संबंध में, हम यह स्पष्ट कर चुके हैं कि हम अपनी रक्षा और सुरक्षा करने के लिए सभी जरूरी कदम उठाएंगे ताकि हम अपने लोगों की सलामती सुनिश्चित कर सकें.’’
क्रोएशिया सरकार का किया आभार व्यक्त
राष्ट्रपति ने आगे कहा, ‘‘शांति और सुरक्षा मानवता की भलाई के लिए महत्वपूर्ण है. हम आतंकवाद के खिलाफ लगातार समर्थन के लिए क्रोएशिया की सरकार का हार्दिक आभार व्यक्त करते हैं. दुनिया को आतंकवादियों को शरण देने और उनका समर्थन करने वालों के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई करने की जरूरत है.’’
भारत तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था है
उन्होंने यहां रह रहे प्रवासी भारतीयों को भारत में निवेश करने के लिए आमंत्रित किया. कोविंद ने कहा, ‘‘भारतीय अर्थव्यवस्था वैश्विक विकास का आज एक महत्वपूर्ण माध्यम है. यह मजबूत आर्थिक संकेतकों के साथ सबसे तेजी से बढ़ती प्रमुख अर्थव्यवस्था है. इसलिए, मैं आपको भारत की यात्रा करने और परिवर्तनकारी बदलावों का अनुभव करने के लिए प्रोत्साहित करता हूं.’’
कारोबार की नई संभावनाएं
उन्होंने रेखांकित किया कि ‘मेक इन इंडिया’, ‘डिजिटल इंडिया’, और ‘स्टार्ट अप इंडिया’ ने कारोबार की नई संभावनाएं दी हैं. उन्होंने कहा कि भारत और क्रोएशिया अपने संबंधों, विशेषकर आर्थिक संबंधों को गहरा करने के इच्छुक हैं.
दोनों देशों के रिश्ते पर हुई बात
राष्ट्रपति ने कहा, ‘‘दोनों पक्षों ने निवेश के साथ एक अच्छी नींव पहले ही रख दी है. व्यापार, निवेश और प्रौद्योगिकी सहयोग को मजबूत करने की काफी संभावनाएं हैं. सहयोग के नए क्षेत्रों की पहचान करने में आपका सहयोग बेशकीमती है.’’
भारत क्रोएशिया के संबंध
कोविंद ने कहा कि क्रोएशिया के सदियों से भारत के साथ संबंध हैं और उसने भारतीय भाषाओं, दर्शन, इतिहास और संस्कृति को प्रोत्साहित करने में उत्कृष्ट योगदान दिया है.
विदेश में भारतीय संस्कृति पर चर्चा
उन्होंने कहा, ‘‘ गुरुदेव रवींद्रनाथ टैगोर ने 1926 में यहां की यात्रा की थी और उन्होंने कई क्रोएशियाई कवियों और लेखकों को प्रभावित किया. ज़ाग्रेब विश्वविद्यालय के इंडोलॉजी विभाग ने क्रोएशिया में भारतीय भाषाओं, दर्शन, इतिहास और संस्कृति के अध्ययन और प्रचार में उत्कृष्ट योगदान दिया है. मैं यह जानकर प्रभावित हुआ हूं कि यह नियमित रूप से वेदों और पुराणों पर सम्मेलनों का आयोजन करता है.’’
दोनों देशों ने बढाया दोस्ती का हाथ
राष्ट्रपति ने कहा, ‘‘हम वैश्विक चुनौतियों के समाधान खोजने के लिए सभी के साथ काम करने के लिए तैयार हैं. हम सभी के प्रति दोस्ती का हाथ बढ़ाने के लिए तैयार हैं.’’