ETV Bharat / international

मानवाधिकार संरक्षण के लिए यूएनएचआरसी का यूपीआर तंत्र प्रभावी : भारत - mechanism for rights protection

संयुक्त राष्ट्र में भारत का प्रतिनिधित्व कर रहे स्थाई मिशन के प्रथम सचिव सेंथिल कुमार ने मानवाधिकार परिषद के 43वें सत्र में यूपीआर को लेकर प्रतिक्रिया दी है.

india-says-unhcrs-upr-mechanism-a-visible-instrument-for-rights-protection
यूएनएचआरसी के यूपीआर तंत्र को बताया प्रभावी
author img

By

Published : Jun 16, 2020, 1:18 PM IST

Updated : Jun 16, 2020, 7:31 PM IST

जिनेवा : भारत ने संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद (यूएनएचआरसी) के यूनिवर्सल पीरियाडिक रिव्यू (यूपीआर) तंत्र को मानवाधिकारों के संवर्धन और संरक्षण के लिए एक प्रभावी और स्पष्ट साधन करार दिया है.

संयुक्त राष्ट्र में भारत का प्रतिनिधित्व कर रहे स्थाई मिशन के प्रथम सचिव सेंथिल कुमार ने मानवाधिकार परिषद के 43वें सत्र में यह वक्तव्य दिया.

सेंथिल कुमार ने कहा, 'यह हमारा दृढ़ विश्वास है कि यूपीआर तंत्र सभी मानव अधिकारों और मौलिक स्वतंत्रता के संवर्धन और संरक्षण के लिए एक प्रभावी साधन है.'

उन्होंने कहा कि यूपीआर तंत्र सदस्य को जो प्रधानता देता है, वह सिफारिशों पर एक अंतिम निर्णय लेता है, जिसमें उनकी सामाजिक, राजनीतिक और आर्थिक परिस्थितियों और एक उद्देश्यपूर्ण, पारदर्शी, गैर-चयनात्मक, रचनात्मक समीक्षा का संचालन होता है. गैर-टकराव और गैर-राजनीतिक तरीके यूपीआर तंत्र की सार्वभौमिक स्वीकृति के लिए महत्वपूर्ण हैं.

पढ़ें : भारत 2019 में नौवां सबसे अधिक एफडीआई पाने वाला देश : संयुक्त राष्ट्र

यूपीआरसी के तत्वावधान में राज्य द्वारा संचालित प्रक्रिया यूपीआर एक अनूठी प्रक्रिया है, जिसमें संयुक्त राष्ट्र के सभी सदस्य देशों के मानवाधिकार रिकॉर्ड की समीक्षा शामिल है. यह प्रत्येक राज्य को यह बात रखने का अवसर प्रदान करता है कि उसने अपने देश में मानवाधिकारों की स्थितियों में सुधार लाने और अपने मानवाधिकारों के दायित्वों को पूरा करने के लिए क्या कार्रवाई की है.

आर्यन ने कहा कि भारत यूनिवर्सल आवधिक समीक्षा के संचालन में संयुक्त राष्ट्र के उच्चायुक्त के मानवाधिकारों के कार्यालय की भूमिका का भी सकारात्मक ध्यान रखता है.

उन्होंने कहा कि भारत का प्रस्ताव है कि एचआरसी की समीक्षा को इस विषमता को संबोधित करने के लिए यूपीआर प्रक्रिया को अधिक घंटे आवंटित करने चाहिए.

जिनेवा : भारत ने संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद (यूएनएचआरसी) के यूनिवर्सल पीरियाडिक रिव्यू (यूपीआर) तंत्र को मानवाधिकारों के संवर्धन और संरक्षण के लिए एक प्रभावी और स्पष्ट साधन करार दिया है.

संयुक्त राष्ट्र में भारत का प्रतिनिधित्व कर रहे स्थाई मिशन के प्रथम सचिव सेंथिल कुमार ने मानवाधिकार परिषद के 43वें सत्र में यह वक्तव्य दिया.

सेंथिल कुमार ने कहा, 'यह हमारा दृढ़ विश्वास है कि यूपीआर तंत्र सभी मानव अधिकारों और मौलिक स्वतंत्रता के संवर्धन और संरक्षण के लिए एक प्रभावी साधन है.'

उन्होंने कहा कि यूपीआर तंत्र सदस्य को जो प्रधानता देता है, वह सिफारिशों पर एक अंतिम निर्णय लेता है, जिसमें उनकी सामाजिक, राजनीतिक और आर्थिक परिस्थितियों और एक उद्देश्यपूर्ण, पारदर्शी, गैर-चयनात्मक, रचनात्मक समीक्षा का संचालन होता है. गैर-टकराव और गैर-राजनीतिक तरीके यूपीआर तंत्र की सार्वभौमिक स्वीकृति के लिए महत्वपूर्ण हैं.

पढ़ें : भारत 2019 में नौवां सबसे अधिक एफडीआई पाने वाला देश : संयुक्त राष्ट्र

यूपीआरसी के तत्वावधान में राज्य द्वारा संचालित प्रक्रिया यूपीआर एक अनूठी प्रक्रिया है, जिसमें संयुक्त राष्ट्र के सभी सदस्य देशों के मानवाधिकार रिकॉर्ड की समीक्षा शामिल है. यह प्रत्येक राज्य को यह बात रखने का अवसर प्रदान करता है कि उसने अपने देश में मानवाधिकारों की स्थितियों में सुधार लाने और अपने मानवाधिकारों के दायित्वों को पूरा करने के लिए क्या कार्रवाई की है.

आर्यन ने कहा कि भारत यूनिवर्सल आवधिक समीक्षा के संचालन में संयुक्त राष्ट्र के उच्चायुक्त के मानवाधिकारों के कार्यालय की भूमिका का भी सकारात्मक ध्यान रखता है.

उन्होंने कहा कि भारत का प्रस्ताव है कि एचआरसी की समीक्षा को इस विषमता को संबोधित करने के लिए यूपीआर प्रक्रिया को अधिक घंटे आवंटित करने चाहिए.

Last Updated : Jun 16, 2020, 7:31 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.