संयुक्त राष्ट्र : भारत को बृहस्पतिवार को संयुक्त राष्ट्र के सांस्कृतिक संगठन की विश्व धरोहर समिति के लिए चुना गया जिसका कार्यकाल चार साल का होगा. इससे एक सप्ताह पहले भारत को यूनेस्को के कार्यकारी बोर्ड के लिए फिर से चुना गया था.
-
India gets elected to the World Heritage Committee with 142 votes for a four year term from 2021-25 ! #WorldHeritageWeek @DrSJaishankar @VishalVSharma7 @harshvshringla @M_Lekhi @narendramodi pic.twitter.com/ftzRLgH8eg
— India at UNESCO (@IndiaatUNESCO) November 25, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">India gets elected to the World Heritage Committee with 142 votes for a four year term from 2021-25 ! #WorldHeritageWeek @DrSJaishankar @VishalVSharma7 @harshvshringla @M_Lekhi @narendramodi pic.twitter.com/ftzRLgH8eg
— India at UNESCO (@IndiaatUNESCO) November 25, 2021India gets elected to the World Heritage Committee with 142 votes for a four year term from 2021-25 ! #WorldHeritageWeek @DrSJaishankar @VishalVSharma7 @harshvshringla @M_Lekhi @narendramodi pic.twitter.com/ftzRLgH8eg
— India at UNESCO (@IndiaatUNESCO) November 25, 2021
विदेश राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी ने एक ट्वीट में कहा, 'यह घोषणा करते हुए मुझे खुशी हो रही है कि भारत ने एशिया प्रशांत क्षेत्र से विश्व विरासत समिति की सीट जीती है. इस ऐतिहासिक जीत के लिए मैं अपने सभी समर्थकों को धन्यवाद देती हूं.'
'इंडिया एट यूनेस्को' ने ट्वीट किया कि भारत (2021-25) चार साल के कार्यकाल के लिए 142 वोटों के साथ विश्व धरोहर समिति के लिए चुना गया. इससे पहले 17 नवंबर को भारत 2021-25 के कार्यकाल के लिए यूनेस्को के कार्यकारी बोर्ड में फिर से चुना गया था.
पढ़ें :- जानें विश्व धरोहर स्थल के मामले यूनेस्काे की सूची में काैन देश हैं सबसे ऊपर ...
संयुक्त राष्ट्र के शैक्षिक, वैज्ञानिक और सांस्कृतिक संगठन (यूनेस्को) की इस समिति पर विश्व विरासत संधि के कार्यान्वयन की जिम्मेदारी है. इसके साथ ही समिति विश्व विरासत कोष के उपयोग को परिभाषित करती है तथा राज्यों के अनुरोध पर वित्तीय सहायता आवंटित करती है.
(पीटीआई-भाषा)