वियना : संयुक्त राष्ट्र परमाणु निगरानी संस्था के प्रमुख ने चेतावनी दी कि उसके निरीक्षक संभवत: इस बारे में गारंटी नहीं दे पाएंगे कि ईरान के पास संवर्द्धित यूरेनियम का कितना बड़ा भंडार है. रफाइल मारियानो ग्रोस्सी ने अपनी तेहरान यात्रा बेनतीजा रहने के बाद यह चेतावनी दी है.
उल्लेखनीय है कि विश्व के शक्तिशाली देशों के साथ अवरुद्ध परमाणु समझौते पर ईरान की वार्ता अगले हफ्ते बहाल होने वाली है.
अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (IAEA) के निरीक्षक निगरानी फुटेज पाने में अक्षम रहे हैं और वे तेहरान के तेजी से बढ़ते यूरेनियम भंडार की निगरानी करने की कोशिश में व्यापक स्तर पर चुनौतियों का सामना कर रहे हैं.
ग्रोस्सी ने संवाददाताओं से कहा कि हमारी बातचीत बेनतीजा रही, जिसका मतलब है कि हम अपना काम पूरा नहीं कर सके.
हालांकि, उन्होंने कहा कि नए ईरानी अधिकारियों के सकारात्मक रुख रखने का पता चला है और यह निश्चित रूप से मदद करेगा. लेकिन उन्होंने चेतावनी दी कि हम उस बिंदु के करीब हैं, जहां मैं जानकारी मिलते रहने की गारंटी नहीं दे सकता.
(पीटीआई-भाषा)