ETV Bharat / international

ब्रिटेन : स्वास्थ्यकर्मियों के परिवारों के लिए 60 हजार पाउंड की बीमा योजना - britain to ensure heath workers family

ब्रिटेन ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा से जुड़े कर्मचारियों के परिवारों के लिए नई बीमा योजना पेश की है. इस बीमा योजना के तहत राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा से जुड़े किसी कर्मचारी की मृत्यु पर उसके परिवार को 60,000 पाउंड की राशि दी जाएगी.

प्रतीकात्मक फोटो
प्रतीकात्मक फोटो
author img

By

Published : Apr 28, 2020, 3:14 PM IST

लंदन : ब्रिटेन ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा से जुड़े कर्मचारियों के परिवारों के लिए 60,000 पाउंड की नई बीमा योजना पेश की है. कोरोना वायरस संकट से निबटने में अपनी जान गंवाने वाले स्वास्थ्यकर्मियों के परिवारों को इस योजना का लाभ मिलेगा.

गौरतलब है कि देश में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 21,000 के पार जा चुकी है.

ब्रिटेन के स्वास्थ्य मंत्री मैट हैनकॉक ने डाउनिंग स्ट्रीट (प्रधानमंत्री का आधिकारिक आवास) पर दैनिक प्रेसवार्ता में इस योजना की घोषणा की.

हैनकॉक ने कहा कि कोई भी राशि किसी अपने की जान के नुकसान की भरपाई नहीं कर सकती. सरकार शोकाकुल परिवारों की मदद के लिए हर संभव प्रयास कर रही है.

उन्होंने कहा, 'मुझे मेरी इस जिम्मेदारी का पूरी तरह एहसास है कि हमें उनके (स्वास्थ्य कर्मियों के) प्रियजन की देखभाल करनी है.'

पढ़ें-भारत COVID-19 के खिलाफ समन्वित प्रतिक्रिया के लिए अमेरिका सहित अन्य देशों के साथ : राजदूत संधू

हैनकॉक ने कहा कि सरकार के तौर पर वे अन्य पेशेवरों के बारे में भी सोच रहे हैं, जो कोरोना वायरस संक्रमण के वक्त भी अपनी सेवाएं दे रहे हैं और उनके पास इस तरह की कोई योजना नहीं है. सरकार इसकी जरूरत पर भी विचार कर रही है.

लंदन : ब्रिटेन ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा से जुड़े कर्मचारियों के परिवारों के लिए 60,000 पाउंड की नई बीमा योजना पेश की है. कोरोना वायरस संकट से निबटने में अपनी जान गंवाने वाले स्वास्थ्यकर्मियों के परिवारों को इस योजना का लाभ मिलेगा.

गौरतलब है कि देश में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 21,000 के पार जा चुकी है.

ब्रिटेन के स्वास्थ्य मंत्री मैट हैनकॉक ने डाउनिंग स्ट्रीट (प्रधानमंत्री का आधिकारिक आवास) पर दैनिक प्रेसवार्ता में इस योजना की घोषणा की.

हैनकॉक ने कहा कि कोई भी राशि किसी अपने की जान के नुकसान की भरपाई नहीं कर सकती. सरकार शोकाकुल परिवारों की मदद के लिए हर संभव प्रयास कर रही है.

उन्होंने कहा, 'मुझे मेरी इस जिम्मेदारी का पूरी तरह एहसास है कि हमें उनके (स्वास्थ्य कर्मियों के) प्रियजन की देखभाल करनी है.'

पढ़ें-भारत COVID-19 के खिलाफ समन्वित प्रतिक्रिया के लिए अमेरिका सहित अन्य देशों के साथ : राजदूत संधू

हैनकॉक ने कहा कि सरकार के तौर पर वे अन्य पेशेवरों के बारे में भी सोच रहे हैं, जो कोरोना वायरस संक्रमण के वक्त भी अपनी सेवाएं दे रहे हैं और उनके पास इस तरह की कोई योजना नहीं है. सरकार इसकी जरूरत पर भी विचार कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.