ग्लासगो : जलवायु कार्यकर्ता ग्रेटा थनबर्ग ने कहा है कि ग्लासगो में संयुक्त राष्ट्र की जलवायु वार्ता अभी तक विफल है. थनबर्ग ने नेताओं पर नियमों में जानबूझ कर खामियां छोड़ने का आरोप लगाया. सम्मेलन स्थल के बाहर एक रैली में थनबर्ग ने गैर-बाध्यकारी संकल्पों के बजाय प्रदूषण करने वालों पर नकेल कसने के लिए सख्त नियमों का आह्वान किया.
उन्होंने कहा, 'विश्व के नेता निश्चित तौर पर सच्चाई से डरते हैं, फिर भी वे कितनी भी कोशिश कर लें, वे इससे बच नहीं सकते हैं.'
उन्होंने कहा, 'वे वैज्ञानिक सहमति को नज़रअंदाज़ नहीं कर सकते हैं और वे हम लोगों अनदेखा नहीं कर सकते, जिनमें उनके अपने बच्चे भी शामिल हैं.'
पढ़ें - स्पेन : ट्रांसजेंडर, समलैंगिकों को भी मुफ्त आईवीएफ सुविधा मिलेगी
इससे पहले बोस्टन कॉलेज की 20 वर्षीय छात्रा जुलिया होरकोस ने इस संबंध में कहा था कि यह हमारे भविष्य का सवाल है. हमारे भविष्य के साथ समझौता हो रहा है और हम बैठे नहीं रहने वाले हैं. सम्मेलन के दौरान होरकोस समेत कई छात्र पहुंचे हैं. कुछ युवाओं ने शुक्रवार को रैली भी निकाली.
(पीटीआई-भाषा)