ETV Bharat / international

जर्मनी में सख्त लॉकडाउन के संकेत, बढ़ रही कोरोना मृतकों की संख्या - lockdown amid surging corona deaths

जर्मनी में फिलहाल लागू लॉकडाउन 16 दिसंबर से प्रभावी हुआ था. इससे पहले नवंबर से आंशिक लॉकडाउन लागू था लेकिन उससे महामारी को फैलने से रोकने में कोई लाभ नहीं हुआ. आंशिक लॉकडाउन 10 जनवरी तक लागू रहना था, लेकिन उसे बीच में ही बदल दिया गया.

कोविड-19 से मरने वालों की संख्या में वृद्धि होने के मद्देनजर सख्त लॉकडाउन जारी रखने वाला है जर्मनी
कोविड-19 से मरने वालों की संख्या में वृद्धि होने के मद्देनजर सख्त लॉकडाउन जारी रखने वाला है जर्मनी
author img

By

Published : Jan 5, 2021, 8:26 PM IST

बर्लिन : जर्मनी के रोग नियंत्रण केंद्र द्वारा आज देश में कोविड-19 से 944 से ज्यादा लोगों की मौत होने की पुष्टि किए जाने के बाद ये अटकलें तेज हो गई हैं कि चांसलर एंजेला मर्केल और देश के 16 प्रांतों के गवर्नर लॉकडाउन को जनवरी के अंत तक के लिए बढ़ा सकते हैं.

नवंबर से आंशिक लॉकडाउन लागू था

जर्मनी में फिलहाल लागू लॉकडाउन 16 दिसंबर से प्रभावी हुआ था. इससे पहले नवंबर से आंशिक लॉकडाउन लागू था लेकिन उससे महामारी को फैलने से रोकने में कोई लाभ नहीं हुआ. आंशिक लॉकडाउन 10 जनवरी तक लागू रहना था, लेकिन उसे बीच में ही बदल दिया गया.

चरणबद्ध टीकाकरण योजना

मर्केल की मंगलवार को प्रांतों के गवर्नरों के साथ बैठक है और उसमें तय होगा कि लॉकडाउन कब तक जारी रखा जाए और स्कूलों को किस हद तक खोला जाए. इसके अलावा बैठक के एजेंडा में चरणबद्ध टीकाकरण योजना की हो रही तीखी आलोचना पर चर्चा भी शामिल है.

पढ़ें : जर्मनी : मृतकों की संख्या में बढ़ोतरी, सरकार ने लगाया कठोर लॉकडाउन

2.65 लाख लोगों को लगा टीका

जर्मनी सहित यूरोपीय संघ के 28 सदस्य देशों में टीककरण एक सप्ताह पहले शुरू हो चुका है. रॉबर्ट कोश इंस्टीट्यूट ने बताया कि 8.3 करोड़ की आबादी वाले जर्मनी में सोमवार तक करीब 2,65,000 लोगों को टीका लगाया जा चुका है.

मॉडर्ना के टीके पर भी विचार

फाइजर-बायोएनटेक टीके को मंजूरी देने में बहुत ज्यादा एहतियात बरतने को लेकर ना सिर्फ विपक्ष बल्कि सत्तरूढ़ गठबंधन के कुछ लोग भी सरकार की आलोचना कर रहे हैं. यूरोपीय संघ ने अभी तक सिर्फ इसी टीके के उपयोग की मंजूरी दी है. यूरोपीय संघ मॉडर्ना के टीके पर भी विचार कर रहा है.

बर्लिन : जर्मनी के रोग नियंत्रण केंद्र द्वारा आज देश में कोविड-19 से 944 से ज्यादा लोगों की मौत होने की पुष्टि किए जाने के बाद ये अटकलें तेज हो गई हैं कि चांसलर एंजेला मर्केल और देश के 16 प्रांतों के गवर्नर लॉकडाउन को जनवरी के अंत तक के लिए बढ़ा सकते हैं.

नवंबर से आंशिक लॉकडाउन लागू था

जर्मनी में फिलहाल लागू लॉकडाउन 16 दिसंबर से प्रभावी हुआ था. इससे पहले नवंबर से आंशिक लॉकडाउन लागू था लेकिन उससे महामारी को फैलने से रोकने में कोई लाभ नहीं हुआ. आंशिक लॉकडाउन 10 जनवरी तक लागू रहना था, लेकिन उसे बीच में ही बदल दिया गया.

चरणबद्ध टीकाकरण योजना

मर्केल की मंगलवार को प्रांतों के गवर्नरों के साथ बैठक है और उसमें तय होगा कि लॉकडाउन कब तक जारी रखा जाए और स्कूलों को किस हद तक खोला जाए. इसके अलावा बैठक के एजेंडा में चरणबद्ध टीकाकरण योजना की हो रही तीखी आलोचना पर चर्चा भी शामिल है.

पढ़ें : जर्मनी : मृतकों की संख्या में बढ़ोतरी, सरकार ने लगाया कठोर लॉकडाउन

2.65 लाख लोगों को लगा टीका

जर्मनी सहित यूरोपीय संघ के 28 सदस्य देशों में टीककरण एक सप्ताह पहले शुरू हो चुका है. रॉबर्ट कोश इंस्टीट्यूट ने बताया कि 8.3 करोड़ की आबादी वाले जर्मनी में सोमवार तक करीब 2,65,000 लोगों को टीका लगाया जा चुका है.

मॉडर्ना के टीके पर भी विचार

फाइजर-बायोएनटेक टीके को मंजूरी देने में बहुत ज्यादा एहतियात बरतने को लेकर ना सिर्फ विपक्ष बल्कि सत्तरूढ़ गठबंधन के कुछ लोग भी सरकार की आलोचना कर रहे हैं. यूरोपीय संघ ने अभी तक सिर्फ इसी टीके के उपयोग की मंजूरी दी है. यूरोपीय संघ मॉडर्ना के टीके पर भी विचार कर रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.