ETV Bharat / international

न्यूजीलैंड के आम चुनाव में अर्डेन और कोलिंस के बीच होगा कड़ा मुकाबला - लेबर पार्टी

न्यूजीलैंड के आम चुनाव में लेबर पार्टी की उम्मीदवार जेसिंडा अर्डेन का पलड़ा भारी लग रहा है. ऐसा इसलिए, क्योंकि कोरोना वायरस को रोकने में उन्होंने काफी निर्णायक भूमिका निभाई है. खैर यह तो समय बताएगा कि सत्ता पर कौन काबिज होगा.

general election in new zealand
जेसिंडा अर्डेन और जुडिथ कोलिंस के बीच है मुकाबला
author img

By

Published : Oct 15, 2020, 4:05 PM IST

वेलिंगटन : न्यूजीलैंड में शनिवार को आम चुनाव होने जा रहे हैं. इस आम चुनाव में संभावना जताई जा रही है कि लेबर पार्टी की उम्मीदवार जेसिंडा अर्डेन प्रधानमंत्री पद पर दूसरी बार काबिज हो सकती हैं. बता दें, कोरोना वायरस को नियंत्रित करने के चलते इस वर्ष उनकी लोकप्रियता काफी बढ़ी है.

अर्डेन और कोलिंस के बीच है मुकाबला

जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक, न्यूजीलैंड के आम चुनाव में यहां के निवासी मारिजुआना और इच्छामृत्यु को कानूनी रूप देने से संबंधित जनमतसंग्रहों के लिए भी वोटिंग करेंगे. इस बार न्यूजीलैंड के आम चुनाव में लेबर पार्टी की अर्डेन और नेशनल पार्टी की नेता जुडिथ कोलिंस के बीच मुकाबला है. नेशनल पार्टी की नेता जुडिथ कोलिंस राजनीति में कई पायदान चढ़कर प्रधानमंत्री पद तक पहुंची हैं, वहीं, आम चुनाव में लेबर पार्टी की उम्मीदवार अर्डेन पूर्व वकील और एक कंपनी की निदेशक बताई जा रही हैं.

न्यूजीलैंड में कोरोना वायरस का सामुदायिक प्रसार रुका

जहां सभी देशों में कोरोना वायरस का प्रसार तेजी से हो रहा है. वहीं, न्यूजीलैंड में कोरोना वायरस का सामुदायिक स्तर पर फैलना रुक गया है, लेकिन इसके प्रकोप के कारण देश की अर्थव्यवस्था को खासा नुकसान पहुंचा है. न्यूजीलैंड के आम चुनाव में लेबर पार्टी ने घोषणा की है कि वह सभी के लिए नि:शुल्क प्रशिक्षण पाठ्यक्रम उपलब्ध करवाएगी और बुनियादी ढांचे में निवेश करेगी. वहीं, दूसरी ओर नेशनल पार्टी ने टैक्स में कटौती का वादा किया है और कहा कि इससे अर्थव्यवस्था को बल मिलेगा.

वेलिंगटन : न्यूजीलैंड में शनिवार को आम चुनाव होने जा रहे हैं. इस आम चुनाव में संभावना जताई जा रही है कि लेबर पार्टी की उम्मीदवार जेसिंडा अर्डेन प्रधानमंत्री पद पर दूसरी बार काबिज हो सकती हैं. बता दें, कोरोना वायरस को नियंत्रित करने के चलते इस वर्ष उनकी लोकप्रियता काफी बढ़ी है.

अर्डेन और कोलिंस के बीच है मुकाबला

जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक, न्यूजीलैंड के आम चुनाव में यहां के निवासी मारिजुआना और इच्छामृत्यु को कानूनी रूप देने से संबंधित जनमतसंग्रहों के लिए भी वोटिंग करेंगे. इस बार न्यूजीलैंड के आम चुनाव में लेबर पार्टी की अर्डेन और नेशनल पार्टी की नेता जुडिथ कोलिंस के बीच मुकाबला है. नेशनल पार्टी की नेता जुडिथ कोलिंस राजनीति में कई पायदान चढ़कर प्रधानमंत्री पद तक पहुंची हैं, वहीं, आम चुनाव में लेबर पार्टी की उम्मीदवार अर्डेन पूर्व वकील और एक कंपनी की निदेशक बताई जा रही हैं.

न्यूजीलैंड में कोरोना वायरस का सामुदायिक प्रसार रुका

जहां सभी देशों में कोरोना वायरस का प्रसार तेजी से हो रहा है. वहीं, न्यूजीलैंड में कोरोना वायरस का सामुदायिक स्तर पर फैलना रुक गया है, लेकिन इसके प्रकोप के कारण देश की अर्थव्यवस्था को खासा नुकसान पहुंचा है. न्यूजीलैंड के आम चुनाव में लेबर पार्टी ने घोषणा की है कि वह सभी के लिए नि:शुल्क प्रशिक्षण पाठ्यक्रम उपलब्ध करवाएगी और बुनियादी ढांचे में निवेश करेगी. वहीं, दूसरी ओर नेशनल पार्टी ने टैक्स में कटौती का वादा किया है और कहा कि इससे अर्थव्यवस्था को बल मिलेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.