पेरिस : पेरिस के बाहरी इलाके में स्थित एक पुलिस थाने पर रविवार सुबह दर्जनों लोगों ने पटाखों से हमला किया और पुलिस की कई कारों को क्षतिग्रस्त कर दिया. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.
उन्होंने बताया कि थाने पर हमले की इस घटना में कोई भी घायल नहीं हुआ.
पेरिस पुलिस मुख्यालय ने एक ट्वीट में कहा कि पेरिस के पूर्व में स्थित शामपिगने सुर मार्ने में एक आवासीय परियोजना में स्थित पुलिस थाने पर यह हमला हुआ.
पुलिस अधिकारियों पर कई बार हुए हमलों की कड़ी में यह ताजा घटना है.
पढ़ें : फ्रांस : पुलिस थाने पर दर्जनों लोगों ने पटाखों से किया हमला
गृह मंत्री गेराल्ड दारमनीन ने कहा कि यह फ्रांस में बर्बरता बढ़ने का संकेत है.
ले पारेसियन अखबार ने पुलिस अधिकारियों के हवाले से बताया कि करीब 40 हमलावर थे.
पिछले हफ्ते पेरिस के एक उपनगर में सादे कपड़ों में एक वाहन से दो पुलिस अधिकारियों को खींच कर बाहर निकाला गया था और उन्हें उनकी ही पिस्तौल से कई गोलियां मारी गई थी. एक अधिकारी की हालत गंभीर है.