पेरिस: फ्रांस के राष्ट्रपति एमैनुअल मैक्रों ने बृहस्पतिवार को अप्रैल में होने वाले राष्ट्रपति पद के दूसरे कार्यकाल के लिए चुनाव लड़ने की औपचारिक घोषणा की. फ्रांस की मीडिया वेबसाइट्स पर प्रकाशित पत्र में मैक्रों ने कहा कि, 'मैं एक बार फिर आपका विश्वास मांग रहा हूं और मैं सदी की चुनौतियों का सामना कर रहे लोगों के साथ नई चीजें तलाशने वाला उम्मीदवार हूं.'
यह भी पढ़ें-Indian Navy MILAN 2022 : 'सिटी ऑफ डेस्टिनी' में जुटे फ्रांस, बांग्लादेश, श्रीलंका और वियतनाम के नौसैनिक
इससे पहले मैक्रों ने यह संकेत दिया था कि वह 10 और 24 अप्रैल को दो चरणों में होने वाले चुनाव में भाग लेना चाहते हैं लेकिन उन्होंने अब तक इसकी औपचारिक घोषणा नहीं की थी.
(पीटीआई-भाषा)