अलकनार : उत्तर-पूर्वी स्पेन के अलकनार शहर में भारी बारिश के चलते आई बाढ़ के कारण बृहस्पतिवार को कई घर और व्यापारिक प्रतिष्ठान क्षतिग्रस्त हो गए.
स्थानीय निवासियों ने बताया कि बुधवार शाम अचानक आई बाढ़ में किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं मिली है.
अलकनार में रेस्त्रां की मालिक रोजा मारिया सैंशो ने कहा, 'हम अपने अपार्टमेंट में ऊपर चढ़ गए और सबकुछ भगवान भरोसे छोड़ दिया.'
बाढ़ कितनी भीषण थी, इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि कई कारें पानी में बह गईं. घरों और कारोबारी प्रतिष्ठानों में कीचड़, पानी और मलबा भर गया.
यह भी पढ़ें- स्पेन जा रही एक नौका पर एक महिला जीवित मिली, 52 के मरने की आशंका
मैड्रिड समेत मध्य और उत्तरी स्पेन के अन्य हिस्सों में भी बुधवार को बाढ़ जैसे हालात देखे गए. दमकल कर्मियों ने हेलीकॉप्टरों का इस्तेमाल कर तीन लोगों को गंभीर खतरे से बाहर निकाला.
स्थानीय प्राधिकारियों ने 58 लोगों को होटल पहुंचाया और 16 अन्य लोगों ने स्पोर्ट्स पवेलियन में रात बिताई.
(एपी)