लंदन: लंदन के शोहो स्क्वायर में पहली बार ट्रांस प्राइड (समलैंगिक रैली) को 'भारी' समर्थन मिला. सैकड़ों लोग इस दौरान समर्थन व्यक्त करने बाहर निकले, मीडिया ने रविवार को इस बात की सूचना दी.
एक मीडिया संस्थान ने आयोजक लूसिया ब्लेके के हवाले से कहा कि शनिवार को हुए इस कार्यक्रम में भाग लेने 1,500 लोग जुटे.
इस कार्यक्रम की शुरुआत लंदन के एलजीबीटीक्यू प्लस की राजधानी हाइड पार्क कॉर्नर से सोहो स्क्वायर तक पैदल मार्च के साथ हुई.
ट्रांस प्राइड की आयोजक लूसिया ब्लेके ने कहा, 'यह बिल्कुल अविश्वसनीय और उम्मीद से बेहतर रहा. मैं इस बात की उम्मीद नहीं कर रहा था कि कई लोग एकता दिखाते हुए अपनी सोच बदलेंगे और मार्च करेंगे.'
पढ़ें: इंग्लैंड में भारतीय मूल के लोगों ने किया प्रदर्शन, अनुच्छेद 370 हटाए जाने को बताया सही
आयोजक ने कहा कि घटना की प्रतिक्रिया उससे कहीं अधिक सकारात्मक थी, जितनी उन्हें उम्मीद की थी.