ETV Bharat / international

लंदन : ट्रांस प्राइड परेड रही हिट, सैकड़ों की संख्या में पहली बार शामिल हुए लोग - समलैंगिक रैली का काफी क्रेज

लंदन के लोगों में समलैंगिक रैली का काफी क्रेज देखा गया. इस रैली में सैकड़ों लोग शामिल हुए. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ट्रांस प्राइड के लिए लंदन में इस तरह का समर्थन पहली बार देखा गया. जानें पूरा विवरण

समलैंगिक रैली
author img

By

Published : Sep 15, 2019, 5:49 PM IST

Updated : Sep 30, 2019, 5:45 PM IST

लंदन: लंदन के शोहो स्क्वायर में पहली बार ट्रांस प्राइड (समलैंगिक रैली) को 'भारी' समर्थन मिला. सैकड़ों लोग इस दौरान समर्थन व्यक्त करने बाहर निकले, मीडिया ने रविवार को इस बात की सूचना दी.

एक मीडिया संस्थान ने आयोजक लूसिया ब्लेके के हवाले से कहा कि शनिवार को हुए इस कार्यक्रम में भाग लेने 1,500 लोग जुटे.

इस कार्यक्रम की शुरुआत लंदन के एलजीबीटीक्यू प्लस की राजधानी हाइड पार्क कॉर्नर से सोहो स्क्वायर तक पैदल मार्च के साथ हुई.

ट्रांस प्राइड की आयोजक लूसिया ब्लेके ने कहा, 'यह बिल्कुल अविश्वसनीय और उम्मीद से बेहतर रहा. मैं इस बात की उम्मीद नहीं कर रहा था कि कई लोग एकता दिखाते हुए अपनी सोच बदलेंगे और मार्च करेंगे.'

पढ़ें: इंग्लैंड में भारतीय मूल के लोगों ने किया प्रदर्शन, अनुच्छेद 370 हटाए जाने को बताया सही

आयोजक ने कहा कि घटना की प्रतिक्रिया उससे कहीं अधिक सकारात्मक थी, जितनी उन्हें उम्मीद की थी.

लंदन: लंदन के शोहो स्क्वायर में पहली बार ट्रांस प्राइड (समलैंगिक रैली) को 'भारी' समर्थन मिला. सैकड़ों लोग इस दौरान समर्थन व्यक्त करने बाहर निकले, मीडिया ने रविवार को इस बात की सूचना दी.

एक मीडिया संस्थान ने आयोजक लूसिया ब्लेके के हवाले से कहा कि शनिवार को हुए इस कार्यक्रम में भाग लेने 1,500 लोग जुटे.

इस कार्यक्रम की शुरुआत लंदन के एलजीबीटीक्यू प्लस की राजधानी हाइड पार्क कॉर्नर से सोहो स्क्वायर तक पैदल मार्च के साथ हुई.

ट्रांस प्राइड की आयोजक लूसिया ब्लेके ने कहा, 'यह बिल्कुल अविश्वसनीय और उम्मीद से बेहतर रहा. मैं इस बात की उम्मीद नहीं कर रहा था कि कई लोग एकता दिखाते हुए अपनी सोच बदलेंगे और मार्च करेंगे.'

पढ़ें: इंग्लैंड में भारतीय मूल के लोगों ने किया प्रदर्शन, अनुच्छेद 370 हटाए जाने को बताया सही

आयोजक ने कहा कि घटना की प्रतिक्रिया उससे कहीं अधिक सकारात्मक थी, जितनी उन्हें उम्मीद की थी.

Intro:Body:

लंदन में निकली पहली समलैंगिक रैली हिट रही

लंदन, 15 सितंबर (आईएएनएस)| लंदन के शोहो स्क्वायर में पहली बार ट्रांस प्राइड (समलैंगिक रैली) को 'भारी' समर्थन मिला। सैकड़ों लोग इस दौरान समर्थन व्यक्त करने बाहर निकले, मीडिया ने रविवार को इस बात की सूचना दी। बीबीसी ने आयोजक लूसिया ब्लेके के हवाले से कहा कि शनिवार को हुए इस कार्यक्रम में भाग लेने 1,500 लोग जुटे।



इस कार्यक्रम की शुरुआत लंदन के एलजीबीटीक्यू प्लस की राजधानी हाइड पार्क कॉर्नर से सोहो स्क्वायर तक पैदल मार्च के साथ हुई।



ब्लेके ने कहा, "यह बिल्कुल अविश्वसनीय और उम्मीद से बेहतर रहा। मैं इस बात की उम्मीद नहीं कर रहा था कि कई लोग एकता दिखाते हुए अपनी सोच बदलेंगे और मार्च करेंगे।"



आयोजक ने कहा कि घटना की प्रतिक्रिया उससे कहीं अधिक सकारात्मक थी, जितनी उन्हें उम्मीद की थी।



ब्रिटिश सरकार के अनुसार, देश में लगभग 200,000-500,000 समलैंगिक लोग रहते हैं।


Conclusion:
Last Updated : Sep 30, 2019, 5:45 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.