मॉस्को : रूस के गैमलेया नेशनल रिसर्च सेंटर ऑफ एपिडेमियोलॉजी एंड माइक्रोबायोलॉजी और रूसी डायरेक्ट इनवेस्टमेंट फंड (आरडीआईएफ) द्वारा विकसित कोविड -19 का टीका आम जनता के लिए जारी कर दिया गया है. इस टीके का नाम स्पुतनिक वी है.
आम नागरिकों के लिए वैक्सीन की पहली खेप जारी करने के बाद सरकार निकट भविष्य में स्पुतनिक वी को क्षेत्रवार बांटने की योजना बना रही है. यह जानकारी रूस के स्वास्थ्य मंत्रालय ने दी है.
रूसी स्वास्थ्य मंत्रालय ने 11 अगस्त को स्पुतनिक वी नाम के कोविड-19 का पहला टीका पंजीकृत किया था.
पढ़ें- स्पुतनिक-वी वैक्सीन के लिए भारत-रूस कर रहे बातचीत : केंद्र
मॉस्को के मेयर सर्गेई सोबयानिन ने रविवार को उम्मीद जताई कि रूसी राजधानी के अधिकांश निवासियों को कुछ महीनों के भीतर कोरोनो वायरस के खिलाफ टीका लगाया जाएगा.
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश के क्षेत्रों में रूसी वैक्सीन के पहले बैचों की डिलीवरी निकटतम भविष्य में करने की योजना है.