ETV Bharat / international

हांगकांग के साथ प्रत्यर्पण संधि को निलंबित करने पर विचार कर रहा ब्रिटेन - प्रत्यर्पण व्यवस्था

चीन के साथ तनाव बढ़ने के बीच ब्रिटिश विदेश मंत्री ने कहा कि पहले की तरह अब चीजें नहीं हो सकतीं. खबरे हैं कि वह अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया और कनाडा की भांति ही हांगकांग के साथ प्रत्यर्पण व्यवस्था निलंबित करने की योजना बना रहे हैं. पढ़ें क्या है पूरा मामला...

extradition-treaty-of-britain-with-hong-kong
ब्रिटेन हांगकांग के साथ प्रत्यर्पण संधि को निलंबित करने पर कर रहा है विचार
author img

By

Published : Jul 20, 2020, 7:45 PM IST

लंदन : चीन द्वारा हांगकांग पर नया राष्ट्रीय सुरक्षा कानून लगाए जाने के बाद ब्रिटिश विदेश मंत्री डोमनिक राब उसके (हांगकांग के) साथ ब्रिटेन की प्रत्यर्पण संधि को निलंबित करने पर विचार कर रहे हैं.

चीन के साथ तनाव बढ़ने के बीच राब ने कहा कि पहले की तरह अब चीजें नहीं हो सकतीं. खबरे हैं कि वह अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया और कनाडा की तरह ही हांगकांग के साथ प्रत्यर्पण व्यवस्था निलंबित करने की योजना बना रहे हैं.

राब ने रविवार को स्काई न्यूज के सोफी रिज से कहा, 'हम यह देखने के लिए अंतरराष्ट्रीय साझेदारों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं कि हांगकांग के लोगों के लिए वे और क्या पेशकश करेंगे तथा मैंने यह भी कहा है कि हम अन्य सारी बातों की भी समीक्षा करेंगे.'

उन्होंने कहा कि जिन चीजों की हमने समीक्षा की है, उनमे एक प्रत्यर्पण व्यवस्था है और मैं उस समीक्षा के समापन पर हाउस (ऑफ कमंस को) अवगत कराऊंगा.'

यह समीक्षा ऐसे समय हुई जब महज एक दिन पहले ही ब्रिटेन ने चीनी दूरसंचार कंपनी हुवई को आने यहां नयी उच्च गति वाले मोबाइल फोन नेटवर्क में भूमिका देने की योजना से हाथ पीछे खींच लिया. उसने चीन और पश्चिमी ताकतों के बीच बढ़ते तनाव से उत्पन्न सुरक्षा चिंताओं के मध्य यह कदम उठाया है.

पढ़ें : चीन की ट्रंप को दो टूक- नए हांगकांग अधिनियम लागू करने पर मिलेगा जवाब

प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन की सरकार हांगकांग में नया राष्ट्रीय सुरक्षा कानून लगाने के चीन के निर्णय की पहले ही आलोचना कर चुकी है.

लंदन : चीन द्वारा हांगकांग पर नया राष्ट्रीय सुरक्षा कानून लगाए जाने के बाद ब्रिटिश विदेश मंत्री डोमनिक राब उसके (हांगकांग के) साथ ब्रिटेन की प्रत्यर्पण संधि को निलंबित करने पर विचार कर रहे हैं.

चीन के साथ तनाव बढ़ने के बीच राब ने कहा कि पहले की तरह अब चीजें नहीं हो सकतीं. खबरे हैं कि वह अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया और कनाडा की तरह ही हांगकांग के साथ प्रत्यर्पण व्यवस्था निलंबित करने की योजना बना रहे हैं.

राब ने रविवार को स्काई न्यूज के सोफी रिज से कहा, 'हम यह देखने के लिए अंतरराष्ट्रीय साझेदारों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं कि हांगकांग के लोगों के लिए वे और क्या पेशकश करेंगे तथा मैंने यह भी कहा है कि हम अन्य सारी बातों की भी समीक्षा करेंगे.'

उन्होंने कहा कि जिन चीजों की हमने समीक्षा की है, उनमे एक प्रत्यर्पण व्यवस्था है और मैं उस समीक्षा के समापन पर हाउस (ऑफ कमंस को) अवगत कराऊंगा.'

यह समीक्षा ऐसे समय हुई जब महज एक दिन पहले ही ब्रिटेन ने चीनी दूरसंचार कंपनी हुवई को आने यहां नयी उच्च गति वाले मोबाइल फोन नेटवर्क में भूमिका देने की योजना से हाथ पीछे खींच लिया. उसने चीन और पश्चिमी ताकतों के बीच बढ़ते तनाव से उत्पन्न सुरक्षा चिंताओं के मध्य यह कदम उठाया है.

पढ़ें : चीन की ट्रंप को दो टूक- नए हांगकांग अधिनियम लागू करने पर मिलेगा जवाब

प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन की सरकार हांगकांग में नया राष्ट्रीय सुरक्षा कानून लगाने के चीन के निर्णय की पहले ही आलोचना कर चुकी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.