लंदन : यूरोपीय संघ से अलग होने के ब्रिटेन के निर्णय पर यूरोपीय संघ के उपाध्यक्ष फ्रैंस टिमरमन्स ने दुख व्यक्त करते हुए एक प्रेम पत्र लिखा है. इस पत्र में उन्होंने ब्रिटेन से भविष्य में संघ में वापस आने पर स्वागत की बात कही है.
फ्रैंस टिमरमन्स ने गुरुवार को एक अखबार में लिखा, 'मैं आपको जानता हूं और मैं आपसे प्यार करता हूं. आप कौन हैं और आपने मुझे क्या दिया. मैं एक पुराने प्रेमी की तरह हूं. मुझे आपकी ताकत और कमजोरियां पता हैं. आपने छोड़ने का फैसला किया है. इससे मेरा दिल टूट गया, लेकिन मैं उस फैसले का सम्मान करता हूं, ब्रिटेन को मेरा प्यार!'
उन्होंने पत्र में कहा कि हम दूर नहीं जा रहे हैं और हमेशा आपके वापस आने का स्वागत करेंगे. प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन की 31 जनवरी को ब्रिटेन के यूरोपीय संघ से बाहर करने के अपने फैसले को पलटने की जरा भी संभावनाएं नहीं हैं.
पढ़ें- ब्रिटेन और शाही परिवार के लिए यह वर्ष मुश्किलों भरा रहा : महारानी एलिजाबेथ द्वितीय
बता दें कि जॉनसन ने इस महीने के आम चुनाव में तीन साल से अधिक की अनिर्णय और देरी के बाद 'ब्रेक्सिट से अलग होने' के वादे पर प्रचंड बहुमत हासिल किया.
ब्रिटेन के लोगों ने 2016 के जनमत संग्रह में अन्य 27 यूरोपीय संघ के सदस्य राज्यों को छोड़ने के लिए 52 से 48 प्रतिशत के अंतर से मतदान किया.