ब्रसेल्स : यूरोपीय संघ (ईयू) ने वेनेजुएला में लोकतंत्र को कमजोर करने अथवा अधिकारों के हनन के आरोपी 19 अधिकारियों पर सोमवार को प्रतिबंध लगा दिए.
ईयू के विदेश मंत्रियों ने 'वेनेजुएला में दिसंबर 2020 को हुए चुनाव के बाद देश के बिगड़ते हालात के मद्देनजर' 19 अधिकारियों की संपत्ति पर रोक लगा दी और उन पर यात्रा प्रतिबंध भी लगाए.
मुख्य विपक्षी दलों ने इस चुनाव का बहिष्कार किया था. नए लोगों पर प्रतिबंध के साथ ही देश के कुल 55 अधिकारी ईयू के प्रतिबंधों की जद में आ गए हैं.
पढ़ें : बांग्लादेश हवाई अड्डे पर पकड़ा गया 12 लाख डॉलर का सोना
मंत्रियों ने कहा, 'इस सूची में शामिल किए गए लोग विपक्ष के चुनावी अधिकारों और राष्ट्रीय असेम्बली की लोकतांत्रित कार्यवाही को कमजोर करने के साथ ही मानवाधिकारों के घोर उल्लंघन और मूलभूत स्वतंत्रताओं पर पाबंदी लगाने के जिम्मेदार हैं.'
देश के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो का आरोप है कि अमेरिका उन्हें निशाना बना रहा है और उन्हें सत्ता से बेदखल करना चाहता है.