ETV Bharat / international

BREXIT : समयसीमा 31 जनवरी तक बढ़ाने पर यूरोपीय संघ सहमत - Brussels news

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के लिए एक राहत की खबर आई है. यूरोपीय संघ ने ब्रेग्जिट की समयसीमा बढ़ाकर 31 जनवरी तक करने पर मंजूरी दे दी है. पढ़ें पूरी खबर

यूरोपीय संध ने ब्रेक्जिट की समयसीमा बढ़ाकर 31 जनवरी तक करने की दी मंजूरी
author img

By

Published : Oct 28, 2019, 4:08 PM IST

Updated : Oct 28, 2019, 5:51 PM IST

लंदन : ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के लिए एक राहत की खबर आई है. यूरोपीय संघ ने ब्रेग्जिट की समयसीमा बढ़ाकर 31 जनवरी, 2020 तक करने पर मंजूरी दे दी है. यूरोपीय काउंसिल के अध्यक्ष डोनाल्ड टस्क ने इस आशय की घोषणा की.

यूरोपीय संघ के सदस्य देश ब्रेग्जिट की समयसीमा तीन महीने बढ़ाकर 31 जनवरी तक करने पर सोमवार को सहमत हो गये. यूरोपीय परिषद के अध्यक्ष डोनाल्ड टस्क ने ट्वीट कर यह जानकारी दी.

eu-approves-brexit-extension-up-to-january-31
यूरोपीय परिषद के अध्यक्ष डोनाल्ड टस्क का ट्वीट.
ईयू 27 राजी हो गया है कि वह ब्रेग्जिट की अवधि में 31 जनवरी 2020 तक विस्तार करने का ब्रिटेन का अनुरोध स्वीकार करेगा. इस निर्णय को एक लिखित प्रक्रिया के तहत अमलीजामा पहनाया जाएगा.
गौरतलब है कि ब्रिटेन और यूरोपीय संघ के बीच ब्रेग्जिट को लेकर एक नये समझौते पर सहमति बनी थी, लेकिन इसके बाद ब्रितानी सांसदों ने इस समझौते के विरोध में मतदान किया था. यही वजह थी कि ब्रिटिश सरकार को एक बार फिर यूरोपीय संघ को पत्र भेजकर ब्रेग्जिट के लिए और मोहलत देने की गुजारिश करनी पड़ी.

लंदन : ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के लिए एक राहत की खबर आई है. यूरोपीय संघ ने ब्रेग्जिट की समयसीमा बढ़ाकर 31 जनवरी, 2020 तक करने पर मंजूरी दे दी है. यूरोपीय काउंसिल के अध्यक्ष डोनाल्ड टस्क ने इस आशय की घोषणा की.

यूरोपीय संघ के सदस्य देश ब्रेग्जिट की समयसीमा तीन महीने बढ़ाकर 31 जनवरी तक करने पर सोमवार को सहमत हो गये. यूरोपीय परिषद के अध्यक्ष डोनाल्ड टस्क ने ट्वीट कर यह जानकारी दी.

eu-approves-brexit-extension-up-to-january-31
यूरोपीय परिषद के अध्यक्ष डोनाल्ड टस्क का ट्वीट.
ईयू 27 राजी हो गया है कि वह ब्रेग्जिट की अवधि में 31 जनवरी 2020 तक विस्तार करने का ब्रिटेन का अनुरोध स्वीकार करेगा. इस निर्णय को एक लिखित प्रक्रिया के तहत अमलीजामा पहनाया जाएगा.
गौरतलब है कि ब्रिटेन और यूरोपीय संघ के बीच ब्रेग्जिट को लेकर एक नये समझौते पर सहमति बनी थी, लेकिन इसके बाद ब्रितानी सांसदों ने इस समझौते के विरोध में मतदान किया था. यही वजह थी कि ब्रिटिश सरकार को एक बार फिर यूरोपीय संघ को पत्र भेजकर ब्रेग्जिट के लिए और मोहलत देने की गुजारिश करनी पड़ी.
ZCZC
URG GEN INT
.BRUSSELS FGN15
EU-BREXIT-EXTENSION
EU approves Brexit extension up to January 31
         Brussels, Oct 28 (AFP) EU member states on Monday agreed to postpone Britain's divorce from the bloc for up to three months until January 31, with possible off-ramps beforehand.
         "The EU27 has agreed that it will accept the UK's request for a Brexit flextension until 31 January 2020," the president of the European Council, Donald Tusk, tweeted. (AFP)
CPS
CPS
10281516
NNNN
Last Updated : Oct 28, 2019, 5:51 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.