एथेंस (ग्रीस): उत्तरी ग्रीस के फ्लोरिना में भूकंप आया. रिएक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 5.3 मापी गई हैं. एथेंस के नेशनल ऑब्जर्वेटरी के जियोडायनामिक्स इंस्टीट्यूट के अनुसार, रविवार शाम को फ्लोरिना में भूकंप का झटका लगा.
वहीं, यूएस जियोलॉजिकल सर्वे ने कहा कि भूकंप की तीव्रता 5.5 थी. भूकंप का केंद्र फ्लोरिना से लगभग दो किमी पश्चिम में बना था. इसकी गहराई लगभग 14 किमी थी. भूकंप से अब तक किसी के घायल होने या नुकसान की कोई सूचना नहीं है.
पढ़ें : चीन के चांग ई 5 मिशन से चंद्रमा की सतह पर पानी होने के सबूत मिले
(एएनआई)