मॉस्को : रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह अपने तीन दिवसीय रूस दौरे के दूसरे दिन आज मॉस्को स्थित भारतीय दूतावास पहुंचे. यहां उन्होंने महात्मा गांधी की प्रतिमा पर मल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की. इससे पहले वह रूस के उप प्रधानमंत्री के साथ एक बैठक किए.
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बैठ कहा कि वह रूस के दौरे से पूरी तरह से संतुष्ट हैं. उनकी चर्चा विश्वसनीय और प्रोडेक्टिव रही. रूस ने उन्हें भरोसा दिलाया कि रक्षा समझौते को न सिर्फ बरकरार रखा जाएगा. इसे तेजी से पूरे किए जाएंगे.
-
Смотрите в #Periscopehttps://t.co/z3NMBH70RT
— India in Russia (@IndEmbMoscow) June 23, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Смотрите в #Periscopehttps://t.co/z3NMBH70RT
— India in Russia (@IndEmbMoscow) June 23, 2020Смотрите в #Periscopehttps://t.co/z3NMBH70RT
— India in Russia (@IndEmbMoscow) June 23, 2020
रक्षा मंत्री ने कहा कि कोरोना महामारी के बाद भारत की तरफ से यह मेरा पहला विदेश दौरा है. यह भारत और रूस के बीच विशेष संबंध को दर्शाता है.
उन्होंने कहा, दूसरे विश्व युद्ध के दौरान मारे गए रूस के जवानों को मैं श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं. इस युद्ध में लाखों भारतीय जवानों ने भी हिस्सा लिया था और वे शहीद हुए थे.
इस बीच राजनाथ ने रूस के उप प्रधानमंत्री वाई. इवानोविच बोरिसोव के साथ बैठक की. इस बैठक में रक्षा सचिव डॉ. अजय कुमार भी शामिल थे. अजय कुमार ने रूस के उप रक्षा मंत्री कर्नल एवी फॉमिन से भी मुलाकात की.
राजनाथ सिंंह मॉस्को में रूस की 75वीं विजय दिवस परेड में भी शामिल होंगे. यह विक्ट्री डे जर्मनी पर सोवियत रूस की विजय के उपलक्ष्य में मनाया जाता है. यह जश्न हर बार नौ मई को मनाया जाता था, लेकिन कोरोना महामारी की वजह इस बार इस विजय उत्सव को रद्द कर दिया गया था.
बता दें कि इस परेड में अन्य देशों के सेनाओं के साथ भारत और चीन की सेनाएं भी हिस्सा ले रही है.
पढ़ें : आरआईसी समिट में बोले रूसी विदेश मंत्री- भारत और चीन को किसी मध्यस्थ की जरूरत नहीं
राजनाथ ने रूस जाने से पहले कहा था, 'रूस की यात्रा से मुझे भारत-रूस रक्षा और रणनीतिक साझेदारी को और गहरा करने के तरीकों पर बातचीत करने का अवसर मिलेगा.'
चीन के साथ जारी तनाव के बीच राजनाथ सिंह रूस के साथ एस-400 मिसाइल रक्षा प्रणाली उपलब्ध कराने तथा द्विपक्षीय संबंधों को और विस्तारित करने के तौर-तरीकों पर चर्चा कर सकते हैं.