रोम : इटली में कोरोना वायरस के सबसे ज्यादा 24 घंटे में 3,497 नए मामले दर्ज किए गए. पिछले दिनों की तुलना में ये करीब 20 प्रतिशत ज्यादा है. आधिकारिक सूत्रों से संकलित आंकड़ों से यह जानकारी मिली है कि इटली में शनिवार को संक्रमण के 3,497 नए मामले दर्ज किये गए, जिससे वैश्विक आंकड़ा 151,797 पहुंच गया. इस संक्रमण से अब तक 107 देशों में 5,764 मौतें हुई हैं.
पिछले साल दिसंबर से इटली में अब तक कुल 21,157 मामलों की पुष्टि हुई है और 1,441 मौतें दर्ज की गई हैं. चीन के बाद इटली इस वायरस से सबसे अधिक प्रभावित हुआ है.
इटली में प्रशासन ने पहले ही लोगों के यात्रा करने सहित कई पाबंदियां लगा दी थीं लेकिन शनिवार को प्रशासन ने लोगों के पार्कों में घूमने पर भी रोक लगा दी.
रोम और मिलान सहित तमाम शहरों के महापौर ने शुक्रवार को सार्वजनिक खेल के मैदान और पार्क बंद करने के निर्देश दिए थे.
उल्लेखनीय है कि चीन के बाद इटली कोरोना वायरस से सबसे अधिक प्रभावित देश है जहां पर एक हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है और 15,000 से अधिक लोग संक्रमित हैं.
डोनाल्ड ट्रंप ने कराई कोरोना वायरस की जांच, रिपोर्ट नेगेटिव
गौरतलब है कि दुनिया भर में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या शनिवार को 150,000 से अधिक हो गई.