ETV Bharat / international

ब्राजील के अस्पताल में लगी भीषण आग, 11 लोगों की मौत - ब्राजील के अस्पताल में लगी भीषण आग

ब्राजील के अस्पताल में लगी भीषण आग के कारण 11 लोगों की मौत हो गई. हादसे के बाद रियो डी जेनेरियो में तीन दिनों के सरकारी शोक की घोषणा की गई है. जानें पूरा विवरण...

घटनास्थल की तस्वीर
author img

By

Published : Sep 14, 2019, 12:06 AM IST

Updated : Sep 30, 2019, 1:10 PM IST

रियो द जिनेरियो: ब्राजील के रियो द जिनेरियो में एक अस्पताल में लगी आग में कम से कम 11 लोगों की मौत हो गई. ब्राजीलियाई अधिकारियों ने यह जानकारी दी.

गुरुवार को रियो के उत्तर में स्थित बादिम अस्पताल में सूर्यास्त के समय यह आग लगी जिसके बाद मरीजों और उनके परिजनों में अफरा-तफरी मच गई.

दमकल विभाग के मुताबिक आग बुझाने के दौरान चार दमकल कर्मी घायल हो गए, जबकि करीब 90 मरीजों को दूसरे अस्पतालों में स्थानांतरित करना पड़ा. अधिकारी आग लगने के कारणों की पड़ताल कर रहे हैं.

आग लगने के बाद अफरा-तफरी मच गई और लोग अस्पताल में भर्ती अपने परिजनों की तलाश में भटकते नजर आए.

रिडो डी जेनेरियो के अस्पताल में लगी आग

लोगों को निकालने की प्रक्रिया में मरीजों को स्ट्रेचर पर आस पास की दूसरी सड़कों तक ले जाया गया क्योंकि भीड़ की वजह से एंबुलेंस को मौके पर पहुंचने में काफी दिक्कत हो रही थी.

एंबुलेंस के पास खड़ी महिला ने ब्राजील के ग्लोबोन्यूज टेलीविजन को बताया कि वह अस्पताल में भर्ती अपनी 76 वर्षीय मां को नहीं तलाश पा रहीं.

रियो के मेयर मार्सेलो स्रिवेला ने कहा, 'मैं यहां हूं, फंसा हूं और मैं क्या करूं? मैं कहां भागूं? मैं कहां जाऊं? कोई मुझे बता सकता है? मैं हताश हूं.' उन्होंने कहा कि हादसे में 11 लोगों की जान गई है. उन्होंने शुक्रवार सुबह अस्पताल का दौरा किया और तीन दिनों के सरकारी शोक की घोषणा की.

रियो द जिनेरियो: ब्राजील के रियो द जिनेरियो में एक अस्पताल में लगी आग में कम से कम 11 लोगों की मौत हो गई. ब्राजीलियाई अधिकारियों ने यह जानकारी दी.

गुरुवार को रियो के उत्तर में स्थित बादिम अस्पताल में सूर्यास्त के समय यह आग लगी जिसके बाद मरीजों और उनके परिजनों में अफरा-तफरी मच गई.

दमकल विभाग के मुताबिक आग बुझाने के दौरान चार दमकल कर्मी घायल हो गए, जबकि करीब 90 मरीजों को दूसरे अस्पतालों में स्थानांतरित करना पड़ा. अधिकारी आग लगने के कारणों की पड़ताल कर रहे हैं.

आग लगने के बाद अफरा-तफरी मच गई और लोग अस्पताल में भर्ती अपने परिजनों की तलाश में भटकते नजर आए.

रिडो डी जेनेरियो के अस्पताल में लगी आग

लोगों को निकालने की प्रक्रिया में मरीजों को स्ट्रेचर पर आस पास की दूसरी सड़कों तक ले जाया गया क्योंकि भीड़ की वजह से एंबुलेंस को मौके पर पहुंचने में काफी दिक्कत हो रही थी.

एंबुलेंस के पास खड़ी महिला ने ब्राजील के ग्लोबोन्यूज टेलीविजन को बताया कि वह अस्पताल में भर्ती अपनी 76 वर्षीय मां को नहीं तलाश पा रहीं.

रियो के मेयर मार्सेलो स्रिवेला ने कहा, 'मैं यहां हूं, फंसा हूं और मैं क्या करूं? मैं कहां भागूं? मैं कहां जाऊं? कोई मुझे बता सकता है? मैं हताश हूं.' उन्होंने कहा कि हादसे में 11 लोगों की जान गई है. उन्होंने शुक्रवार सुबह अस्पताल का दौरा किया और तीन दिनों के सरकारी शोक की घोषणा की.

ZCZC
PRI GEN INT
.RIODEJANEIRO FGN31
BRAZIL-HOSPITAL-3RDLD FIRE
Death toll in Rio de Janeiro hospital fire rises to 11
(Eds: Updating toll)
         Rio De Janeiro, Sep 13 (AP) A fire raced through a hospital in Rio de Janeiro, forcing staff to wheel patients into the streets on beds or in wheelchairs and leaving at least 11 people dead, Brazilian officials said Friday.
         Four firefighters were hospitalized after battling the overnight blaze at Badim Hospital and about 90 patients were transferred to other hospitals, according to the fire department. Authorities are investigating the cause of the blaze.
         Medical workers in surgical masks rolled equipment in the road as smoke billowed from the building after fire broke out Thursday night.
         Television images showed staff tending to patients sitting in wheelchairs with IV poles beside them in the street, some on sheets and mattresses. Elderly and intensive care patients were among those rescued.
         In the chaos, distraught relatives tried to track down patients, unsure of whether they had perished in the fire or had been transferred to another medical facility.
         Standing near ambulances, a woman told Brazil's GloboNews television that she couldn't find her 76-year-old mother, who was hospitalized after suffering several strokes.
         "She can't speak properly. I need to find my mother, but no one is giving any information," said the woman, identified by the news channel as Tania Ferreira.
         "I'm here, stuck, and what do I do? Where do I run to? Where do I go? Can someone tell me? I'm desperate." Marcelo Crivella, the mayor of Rio de Janeiro, said 11 people died. He visited the hospital on Friday morning and declared an official mourning period of three days.
         A social worker and other Badim Hospital staff are assisting relatives of patients, the hospital said Friday.
         The hospital is in a middle-income neighborhood and a short walk from Maracana stadium, which was used for World Cup soccer matches, the 2016 Rio Olympics and also Copa America soccer fixtures this year. (AP)
RS
09132022
NNNN
Last Updated : Sep 30, 2019, 1:10 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.