ETV Bharat / international

कोविड-19 से दुनियाभर में 1.90 लाख से अधिक मरीजों की मौत, 27 लाख से ज्यादा संक्रमित

author img

By

Published : Apr 24, 2020, 7:59 AM IST

कोरोना वायरस (कोविड-19) ने पूरे विश्व को अपनी चपेट में ले रखा है. वैज्ञानिक इस महामारी के इलाज में जुटे हुए है. प्रतिष्ठित ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय द्वारा नोवेल कोरोना वायरस के इलाज के लिए विकसित टीके का मनुष्य पर परीक्षण बृहस्पतिवार को ब्रिटेन में शुरु हुआ और वैज्ञानिकों ने इसके सफल होने की 80 प्रतिशत संभावना जताई है.

etvbharat
प्रतीकात्मक तस्वीर.

वॉशिंगटन : दुनिया भर में कोरोना वायरस से एक लाख 90 हजार से अधिक लोगों की मौत हो गई है. वहीं संक्रमितों की संख्या 27 लाख को पार कर गई है.

ये आंकड़े वर्ल्डोमीटर (Worldometer) से लिए गए हैं. आंकड़ों के मुताबिक दुनियाभर में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 27 लाख 18 हजार 699 है. वहीं इस वायरस से मरने वालों की संख्या एक लाख 90 हजार 654 है.

अभी तक इस बीमारी से सात लाख 45 हजार 620 लोग स्वस्थ हो चुके हैं. अलग-अलग देशों में कोरोना संक्रमित लोगों में 24 अप्रैल की सुबह तक 1,782,425 से अधिक केस एक्टिव हैं. इनका इलाज चल रहा है.

आंकड़े के मुताबिक दुनिया भर में अभी तक एक लाख 90 हजार 654 लोगों की मौत हो चुकी है और 27 लाख 18 हजार 699 लोग संक्रमित हुए हैं. यूरोप में एक लाख 12 हजार 848 लोगों की मौत हुई है जबकि 12 लाख 63 हजार 802 लोग इससे संक्रमित हैं.

सर्वाधिक मौत अमेरिका में 49 हजार 845 लोगों की हुई है. इटली में कोरोना वायरस से 25 हजार 549, स्पेन में 22 हजार 157, फ्रांस में 21 हजार 856 और ब्रिटेन में 18 हजार 738 लोगों की मौत हो चुकी है.

कोरोना वायरस के इलाज के लिए विकसित टीके का मनुष्य पर परीक्षण
प्रतिष्ठित ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय द्वारा नोवेल कोरोना वायरस के इलाज के लिए विकसित टीके का मनुष्य पर परीक्षण बृहस्पतिवार को ब्रिटेन में शुरु हुआ और वैज्ञानिकों ने इसके सफल होने की 80 प्रतिशत संभावना जताई है.

ब्रिटेन की सरकार ने कोरोना वायरस टीका परीक्षण कार्यक्रम में दो करोड़ पाउंड देने का एलान किया है. ब्रिटेन के स्वास्थ्य मंत्री मैट हैनकॉक ने कहा कि सरकार घातक वायरस के खिलाफ टीका विकसित करने के लिए हरसंभव निवेश करेगी.

उन्होंने कहा, दुनिया में सफल टीका विकसित करने का पहला देश होने को लेकर उम्मीदें इतनी ज्यादा हैं कि मैं इस पर सबकुछ लगा रहा हूं.

टीके को चिंपाजी से प्राप्त एक हानिरहित वायरस से बनाया गया है.

ब्रिटेन में परीक्षण में शामिल होने के लिए लोगों को 625 पाउंड की पेशकश की जा रही है और अगले महीने के मध्य तक इस अनुसंधान के लिए 500 लोगों को पंजीकृत करने का लक्ष्य है.

ऑक्सफोर्ड की टीका परियोजना की प्रमुख प्रोफेसर साराह गिलबर्ट हैं और उनके साथ अन्य वैज्ञानिकों ने इस साल जनवरी में टीके के विकास पर काम शुरू किया था.

वॉशिंगटन : दुनिया भर में कोरोना वायरस से एक लाख 90 हजार से अधिक लोगों की मौत हो गई है. वहीं संक्रमितों की संख्या 27 लाख को पार कर गई है.

ये आंकड़े वर्ल्डोमीटर (Worldometer) से लिए गए हैं. आंकड़ों के मुताबिक दुनियाभर में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 27 लाख 18 हजार 699 है. वहीं इस वायरस से मरने वालों की संख्या एक लाख 90 हजार 654 है.

अभी तक इस बीमारी से सात लाख 45 हजार 620 लोग स्वस्थ हो चुके हैं. अलग-अलग देशों में कोरोना संक्रमित लोगों में 24 अप्रैल की सुबह तक 1,782,425 से अधिक केस एक्टिव हैं. इनका इलाज चल रहा है.

आंकड़े के मुताबिक दुनिया भर में अभी तक एक लाख 90 हजार 654 लोगों की मौत हो चुकी है और 27 लाख 18 हजार 699 लोग संक्रमित हुए हैं. यूरोप में एक लाख 12 हजार 848 लोगों की मौत हुई है जबकि 12 लाख 63 हजार 802 लोग इससे संक्रमित हैं.

सर्वाधिक मौत अमेरिका में 49 हजार 845 लोगों की हुई है. इटली में कोरोना वायरस से 25 हजार 549, स्पेन में 22 हजार 157, फ्रांस में 21 हजार 856 और ब्रिटेन में 18 हजार 738 लोगों की मौत हो चुकी है.

कोरोना वायरस के इलाज के लिए विकसित टीके का मनुष्य पर परीक्षण
प्रतिष्ठित ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय द्वारा नोवेल कोरोना वायरस के इलाज के लिए विकसित टीके का मनुष्य पर परीक्षण बृहस्पतिवार को ब्रिटेन में शुरु हुआ और वैज्ञानिकों ने इसके सफल होने की 80 प्रतिशत संभावना जताई है.

ब्रिटेन की सरकार ने कोरोना वायरस टीका परीक्षण कार्यक्रम में दो करोड़ पाउंड देने का एलान किया है. ब्रिटेन के स्वास्थ्य मंत्री मैट हैनकॉक ने कहा कि सरकार घातक वायरस के खिलाफ टीका विकसित करने के लिए हरसंभव निवेश करेगी.

उन्होंने कहा, दुनिया में सफल टीका विकसित करने का पहला देश होने को लेकर उम्मीदें इतनी ज्यादा हैं कि मैं इस पर सबकुछ लगा रहा हूं.

टीके को चिंपाजी से प्राप्त एक हानिरहित वायरस से बनाया गया है.

ब्रिटेन में परीक्षण में शामिल होने के लिए लोगों को 625 पाउंड की पेशकश की जा रही है और अगले महीने के मध्य तक इस अनुसंधान के लिए 500 लोगों को पंजीकृत करने का लक्ष्य है.

ऑक्सफोर्ड की टीका परियोजना की प्रमुख प्रोफेसर साराह गिलबर्ट हैं और उनके साथ अन्य वैज्ञानिकों ने इस साल जनवरी में टीके के विकास पर काम शुरू किया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.