ETV Bharat / international

कोरोना वायरस : दुनिया भर में 5,000 से ज्यादा मौतें

author img

By

Published : Mar 13, 2020, 7:47 PM IST

Updated : Mar 13, 2020, 10:22 PM IST

महामारी बन चुका कोरोना वायरस अब चीन से बाहर निकल कर विश्व के कई देशों में कहर बरपा रहा है. कोरोना वायरस अब तक पांच हजार से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है.

etvbharat
प्रतीकात्मक चित्र

पेरिस : दुनिया भर के करीब 120 देशों एवं क्षेत्रों में इस वायरस से 5,043 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है और 1,34,300 लोग इससे संक्रमित हैं. गुरुवार को अंतरराष्ट्रीय समयानुसार शाम पांच बजे से इस के संक्रमण के 2,513 नए मामले आए हैं और 35 लोगों की मौत हुई है. चीन में अभी तक 3,176 लोगों की मौत हुई है. वहीं इटली में 1,016 और ईरान में 514 लोगों की मौत हुई है.

दिसंबर में कोविड-19 संक्रमण का पहला मामला आने के बाद से 121 देशों में 1,34,300 से ज्यादा लोग इससे संक्रमित हुए हैं.

वहीं ईरान में तेजी से फैल रहे कोरोना वायरस संक्रमण को नियंत्रित करने के लक्ष्य से देश के सुरक्षा बलों को आदेश दिया गया है कि वे अगले 24 घंटे के भीतर देशभर की सड़कें खाली करा दें.

इटली से भारतीयों को लाने के लिए कल उड़ान भरेगी एयर इंडिया फ्लाइट

सेना प्रमुख मेजर जनरल मोहम्मद बगेरी ने टीवी पर प्रसारित एक बयान में शुक्रवार को कहा कि नवगठित आयोग को 'दुकानें, गलियां और सड़कें' खाली कराने की जिम्मेदारी दी गयी है. इस फैसले को देशभर में 24 घंटे के भीतर लागू करना है.

पेरिस : दुनिया भर के करीब 120 देशों एवं क्षेत्रों में इस वायरस से 5,043 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है और 1,34,300 लोग इससे संक्रमित हैं. गुरुवार को अंतरराष्ट्रीय समयानुसार शाम पांच बजे से इस के संक्रमण के 2,513 नए मामले आए हैं और 35 लोगों की मौत हुई है. चीन में अभी तक 3,176 लोगों की मौत हुई है. वहीं इटली में 1,016 और ईरान में 514 लोगों की मौत हुई है.

दिसंबर में कोविड-19 संक्रमण का पहला मामला आने के बाद से 121 देशों में 1,34,300 से ज्यादा लोग इससे संक्रमित हुए हैं.

वहीं ईरान में तेजी से फैल रहे कोरोना वायरस संक्रमण को नियंत्रित करने के लक्ष्य से देश के सुरक्षा बलों को आदेश दिया गया है कि वे अगले 24 घंटे के भीतर देशभर की सड़कें खाली करा दें.

इटली से भारतीयों को लाने के लिए कल उड़ान भरेगी एयर इंडिया फ्लाइट

सेना प्रमुख मेजर जनरल मोहम्मद बगेरी ने टीवी पर प्रसारित एक बयान में शुक्रवार को कहा कि नवगठित आयोग को 'दुकानें, गलियां और सड़कें' खाली कराने की जिम्मेदारी दी गयी है. इस फैसले को देशभर में 24 घंटे के भीतर लागू करना है.

Last Updated : Mar 13, 2020, 10:22 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.