ETV Bharat / international

कोरोना : मौत का आंकड़ा 4000 पार, चीन राष्ट्रपति शी ने किया वुहान का दौरा - deaths due to corona virus

कोरोना वायरस से दुनियाभर में उथल-पुथल मची हुई है. वायरस से अब तक चार हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है, वहीं एक लाख से ज्यादा लोग इससे प्रभावित हैं. चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने कोरोना वायरस सामने आने के बाद पहली बार वायरस प्रभावित वुहान का दौरा किया है. दुनियाभर में लगभग 100 देशों में यह वायरस फैल चुका है. कोरोना वायरस से लड़ने के लिए देशों ने पूरे ताकत झोंक दी है. हालांकि इस वायरस ने सामान्य जनजीवन और अर्थव्यवस्था को बुरी तरह से प्रभावित किया है. पढ़ें पूरी खबर...

corona virus cases in italy
प्रतीकात्मक फोटो
author img

By

Published : Mar 10, 2020, 8:11 AM IST

Updated : Mar 10, 2020, 7:36 PM IST

रोम/बीजिंग : पूरे विश्व में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 1,10,000 के पार हो गई है. साथ ही इससे 4011 से अधिक लोगों की मौत हुई है. चीन इससे सबसे अधिक प्रभावित देश बना हुआ है. जहां यह वायरस पिछले वर्ष सबसे पहले सामने आया था. चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने कोरोना वायरस सामने आने के बाद पहली बार वायरस प्रभावित वुहान का दौरा किया है. चीन में 80 हजार से अधिक मामले सामने आए हैं. विभिन्न देशों की सरकारें कोरोना वायरस से निपटने के लिए संघर्ष कर रही हैं. यूरोप में देशों ने सार्वजनिक स्थानों पर एकत्रित होने पर रोक लगा दी है, खेल कार्यक्रमों में उपस्थिति सीमित कर दी है और स्कूल बंद कर दिए हैं. उत्तरी इटली के लाखों लोगों के घरों से बाहर निकलने पर रोक लगाई गई है. इससे पहले ऐसे उपाय चीन और अन्य एशियाई देशों में किए गए थे.

चीन में संक्रमण चरम पर
संकेत मिले हैं कि चीन और दक्षिण कोरिया में संक्रमण अपने चरम पर पहुंच गया है. चीन ने कहा कि उसने अधिकतर अस्थाई अस्पतालों को बंद कर दिया है जिन्हें संक्रमण के केंद्र वुहान और आसपास के मरीजों का इलाज करने के लिए खोला गया था. चीन में संक्रमण के नए मामलों में रिकॉर्ड कमी आई है.

चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने कहा कि पूरे देश में कोरोना वायरस से संक्रमण के 40 नए मामले आए, जो जनवरी से दर्ज हो रहे मामलों में सबसे कम है. चीन अकेला देश है जहां 75 प्रतिशत संक्रमण के मामले आए हैं.

चीन के बाद इटली सबसे ज्यादा प्रभावित
चीन के बाहर कोरोना वायरस का सबसे अधिक प्रकोप इटली में है. वहां इससे 366 लोगों की मौत हो गई है, जबकि इससे संक्रमित 7375 मामले सामने आए हैं.

रोम सरकार देश के उत्तरी क्षेत्र को सील करने का प्रयास कर रही है जहां करीब डेढ़ करोड़ लोग रहते हैं जो कि कोरोना वायरस से सबसे अधिक प्रभावित है. रोम सरकार ने एक बड़े क्षेत्र में यात्रा पर रोक लगा रही है जिसमें वेनिस और मिलान शहर शामिल हैं.

इटली में पुलिस रेलवे स्टेशनों पर नियंत्रण कक्ष स्थापित कर रही है और उत्तरी इलाके में कारों को सड़क पर आने से रोक रही है. मिलान से सभी उड़ानें रद्द कर दी गई हैं.

कोरोना वायरस से करोड़ों लोगों की दिनचर्या प्रभावित हुई हैं क्योंकि स्कूल बंद हैं , घरों में दैनिक जरूरतों के सामान की कमी हो गई है और यात्रा प्रतिबंध लगाए गए हैं. इटली नया देश है जिसने इस तरह के कड़े कदम उठाए हैं.

हालांकि, इटली के अधिकारियों की चुनौती संक्रमण से भयभीत 23 जेलों के कैदियों के प्रदर्शन और दंगे से बढ़ गई है, जिसमें कई लोग मारे गए हैं.

इटली में फैली महामारी से अन्य यूरोपीय देश अभी अधिक प्रभावित नहीं हैं. वहीं ब्रिटेन के अखबार टेलीग्राफ ने खबर दी है कि मिलान जैसे संक्रमण के केंद्रों से आ रहे यात्रियों की अभी भी कोरोना वायरस की जांच नहीं की जा रही है.

दक्षिण कोरिया में 51 की मौत
कोरिया के रोग नियंत्रण एवं निवारण केंद्र (केसीडीसी) ने बताया कि रविवार को 248 संक्रमण के मामले आए, जिसके साथ देश में कुल संक्रमितों की संख्या 7,382 पहुंच गई और 51 लोगों की मौत हो गई है.

दक्षिण कोरिया चीन के बाद दूसरा देश है जहां पर कोरोना वायरस से संक्रमण के सबसे अधिक मामले दर्ज किए हैं. हालांकि, दो हफ्ते में पहली बार किसी एक दिन में सबसे कम नए मामले सामने आए.

ईरान में 600 नए मामलों की पुष्टि
आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक ईरान में सोमवार को 600 नए मामलों की पुष्टि हुई है, जिससे संक्रमितों की संख्या 7000 के पार पहुंच गई है. ईरान में 43 और लोगों की मौत हो गई, इसके साथ ही ईरान में वायरस से मरने वालों की संख्या 237 हो गई है.

अमेरिका बन सकता है संक्रमण का अगला केंद्र
इस बात को चिंता लेकर बढ़ रही है कि दुनिया की सबसे बड़ी और जुड़ी अर्थव्यवस्था वाला देश अमेरिका कोरोना वायरस संक्रमण का अगला केंद्र बन सकता है.

अमेरिका में कोरोना वायरस से 21 लोगों की मौत हो चुकी है और संक्रमितों की संख्या रविवार को 500 से ऊपर पहुंच गई है जबकि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन कैलिफोर्निया के तट पर वायरस से संक्रमित यात्रियों से भरे क्रूज जहाज से निबटने के लिए संघर्ष कर रहा है.

ग्रैंड प्रिंसेज ने सोमवार को ओकलैंड के तट पर लंगर डाला, जिसमें 21 कोरोना वायरस संक्रमितों सहित 3500 लोग सवार हैं. ट्रंप का कहना है कि यात्रियों को जहाज में ही रहना चाहिए. हालांकि, इस बारे में कोई योजना घोषित नहीं की गई है.

राष्ट्रपति ट्रंप पर कोरोना वायरस की महामारी पर गलत सूचना देने के आरोप लग रहे हैं. हालांकि, रविवार को उन्होंने पलटवार करते हुए आरोप लगाया कि मीडिया उनकी सरकार को बदनाम करने का प्रयास कर रही है. ट्र्रम्प ने ट्वीट किया कि ह्वाइट हाउस बेहतरीन तरीके से समन्वय कर रहा है और उसके पास कारगर योजना है.

एनएनजेड बैंक के बाजार शोधकर्ता ने कहा कि ट्रम्प की अनिश्चित प्रतिक्रिया से वैश्विक वित्त जगत में अनिश्चितता बढ़ रही है.

उन्होंने कहा, 'संकट से निपटने में अमेरिका की धीमी प्रतिक्रिया को लेकर चिंता से बाजार के भय को दूर करने में मदद नहीं मिली है. उन्होंने पारदर्शिता की कमी और खराब संवाद को रेखांकित किया.

सिंगापुर में 160 संक्रमित
सिंगापुर में सोमवार को कोरोना वायरस से संक्रमण के 10 और मामले सामने आए जिसके साथ देश में कुल संक्रमितों की संख्या 160 हो गई है.

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि 10 संक्रमितों में तीन विदेश- दो इंडोनेशिया और एक ब्रिटेन- से आए हैं.

मंत्रालय के मुताबिक कुल संक्रमितों में 67 को अस्पताल के गहन चिकित्सा कक्ष में रखा गया है. बाकी मरीजों की हालत स्थिर है और उनकी सेहत में सुधार हो रहा है.

सिंगापुर ने कहा कि अल्पावधि के लिए देश में आने वाला व्यक्ति अगर वायरस से संक्रमित होता है तो उसे स्वयं इलाज का खर्च उठाना होगा. हालांकि, मंत्रालय ने घोषणा की कि लोक स्वास्थ्य के लिए उठाए कदम के तहत अल्पकालिक प्रवास पर आए लोगों के लिए भी जांच शुल्क में छूट जारी रहेगी.

इस बीच, सिंगापुर के समुद्री एवं बंदरगाह प्राधिकरण और पर्यटन बोर्ड ने कहा कि मंगलवार को सिंगापुर के तट पर आ रहे क्रूज जहाज कोस्टा फार्चूना के उतरने पर चिकित्सा जांच की जाएगी.

न्यूज एशिया चैनल के मुताबिक थाईलैंड और मलेशिया द्वारा तट पर लंगर डालने की अनुमति देने से इनकार किए जाने के बाद सिंगापुर ने क्रूज जहाज को तट पर आने की अनुमति दी.

पाकिस्तान में सामने आया आठवां मामला
पाकिस्तान में सोमवार को 55 वर्षीय एक व्यक्ति की जांच में कोरोना वायरस से संक्रमण की पुष्टि हुई जिसके बाद देश में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या आठ हो गई है.

यह नया मामला सिंध प्रांत की राजधानी कराची में सामने आया है जहां अब तक पांच मामले सामने आ चुके हैं.

सिंध के स्वास्थ्य मंत्री के मीडिया समन्वयक मीरन युसूफ ने कहा कि कोरोना वायरस से संक्रमित आठवें व्यक्ति ने हाल ही में कतर होते हुए सीरिया की यात्रा की थी.

भारत ने विदेशी जहाजों पर लगाई रोक
इस बीच, भारत ने अपने बंदरगाहों पर विदेशी क्रूज जहाजों के आने पर रोक लगा दी है और मोबाइल फोन के जरिए 30 सेकेंड के जागरूकता संदेश का प्रसारण शुरू किया है जिसकी शुरुआत खांसी से होती है.

कोरोना ने मचाई आर्थिक उथल-पुथल
कोरोना वायरस के संक्रमण से दुनिया भर में आर्थिक और सामाजिक उथल-पुथल मच गई है. इसकी वजह से सोमवार को वित्तीय बाजार में सैकड़ों अरब डॉलर का नुकसान हुआ.

दुनियाभर में करोड़ों लोगों को पृथक रखा गया है लेकिन इसके बावजूद संक्रमण के फैलने और कई अर्थव्यवस्थाओं में मंदी आने का खतरा है.

एशियाई बाजार में भारी गिरावट के बाद यूरोपीय शेयर बाजार में नाटकीय ढंग से गिरावट आई और लंदन के एफटीएसई दोपहर के शुरुआती कारोबारी में 6.5 फीसदी तक लुढ़क गया जबकि फ्रैंकफर्ट के डीएएक्स में करीब सात प्रतिशत की गिरावट आई.

तोक्यो के शेयर बाजार में पांच फीसदी और सिडनी के शेयर बाजार में सात फीसदी की गिरावट आई जिससे सैकड़ों अरबों का नुकसान हुआ और कंपनियों के बाजार मूल्य में भारी कमी आई.

पूर्वानुमान लगाने वाली कुछ एजेंसियों ने वैश्चिक अर्थव्यवस्था की निराशाजनक तस्वीर पेश की है. संयुक्त राष्ट्र व्यापार, निवेश और विकास सम्मेलन का मानना है कि वायरस के संक्रमण से दुनिया भर में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश 15 प्रतिशत तक प्रभावित होगा.

कई केंद्रीय बैंकों ने पहले ही गिरती अर्थव्यवस्था को संभालने के लिए हस्तक्षेप किया है और सरकारों की ओर से वित्तीय गतिविधियों को गति देने के लिए कदम उठाने की मांग बढ़ रही है.

खेल आयोजन भी प्रभावित
वायरस से खेल आयोजन भी लगातार प्रभावित हुए हैं और हालिया पीड़ित कैलिफोर्निया में आयोजित होने वाला इंडियन वेल्स टूर्नामेंट है जिसे स्थगित कर दिया गया है. यह दुनिया के सबसे बड़े खेल आयोजनों में से एक है.

यूरोप में शीर्ष फुटबाल मैच बंद दरवाजों में आयोजित कराए जा रहे हैं और अंतरराष्ट्रीय रग्बी मैच भी कोरोना वायरस का शिकार हुआ है एवं कई मैचों को स्थगित करना पड़ा है.

पहली बार तेल की खपत में आई गिरावट
अंतरराष्ट्रीय ऊर्जा एजेंसी ने सोमवार को बताया कि कोरोना वायरस के संक्रमण से एक दशक से अधिक अवधि में पहली बार वार्षिक तेल खपत में गिरावट आई है.

रोम/बीजिंग : पूरे विश्व में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 1,10,000 के पार हो गई है. साथ ही इससे 4011 से अधिक लोगों की मौत हुई है. चीन इससे सबसे अधिक प्रभावित देश बना हुआ है. जहां यह वायरस पिछले वर्ष सबसे पहले सामने आया था. चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने कोरोना वायरस सामने आने के बाद पहली बार वायरस प्रभावित वुहान का दौरा किया है. चीन में 80 हजार से अधिक मामले सामने आए हैं. विभिन्न देशों की सरकारें कोरोना वायरस से निपटने के लिए संघर्ष कर रही हैं. यूरोप में देशों ने सार्वजनिक स्थानों पर एकत्रित होने पर रोक लगा दी है, खेल कार्यक्रमों में उपस्थिति सीमित कर दी है और स्कूल बंद कर दिए हैं. उत्तरी इटली के लाखों लोगों के घरों से बाहर निकलने पर रोक लगाई गई है. इससे पहले ऐसे उपाय चीन और अन्य एशियाई देशों में किए गए थे.

चीन में संक्रमण चरम पर
संकेत मिले हैं कि चीन और दक्षिण कोरिया में संक्रमण अपने चरम पर पहुंच गया है. चीन ने कहा कि उसने अधिकतर अस्थाई अस्पतालों को बंद कर दिया है जिन्हें संक्रमण के केंद्र वुहान और आसपास के मरीजों का इलाज करने के लिए खोला गया था. चीन में संक्रमण के नए मामलों में रिकॉर्ड कमी आई है.

चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने कहा कि पूरे देश में कोरोना वायरस से संक्रमण के 40 नए मामले आए, जो जनवरी से दर्ज हो रहे मामलों में सबसे कम है. चीन अकेला देश है जहां 75 प्रतिशत संक्रमण के मामले आए हैं.

चीन के बाद इटली सबसे ज्यादा प्रभावित
चीन के बाहर कोरोना वायरस का सबसे अधिक प्रकोप इटली में है. वहां इससे 366 लोगों की मौत हो गई है, जबकि इससे संक्रमित 7375 मामले सामने आए हैं.

रोम सरकार देश के उत्तरी क्षेत्र को सील करने का प्रयास कर रही है जहां करीब डेढ़ करोड़ लोग रहते हैं जो कि कोरोना वायरस से सबसे अधिक प्रभावित है. रोम सरकार ने एक बड़े क्षेत्र में यात्रा पर रोक लगा रही है जिसमें वेनिस और मिलान शहर शामिल हैं.

इटली में पुलिस रेलवे स्टेशनों पर नियंत्रण कक्ष स्थापित कर रही है और उत्तरी इलाके में कारों को सड़क पर आने से रोक रही है. मिलान से सभी उड़ानें रद्द कर दी गई हैं.

कोरोना वायरस से करोड़ों लोगों की दिनचर्या प्रभावित हुई हैं क्योंकि स्कूल बंद हैं , घरों में दैनिक जरूरतों के सामान की कमी हो गई है और यात्रा प्रतिबंध लगाए गए हैं. इटली नया देश है जिसने इस तरह के कड़े कदम उठाए हैं.

हालांकि, इटली के अधिकारियों की चुनौती संक्रमण से भयभीत 23 जेलों के कैदियों के प्रदर्शन और दंगे से बढ़ गई है, जिसमें कई लोग मारे गए हैं.

इटली में फैली महामारी से अन्य यूरोपीय देश अभी अधिक प्रभावित नहीं हैं. वहीं ब्रिटेन के अखबार टेलीग्राफ ने खबर दी है कि मिलान जैसे संक्रमण के केंद्रों से आ रहे यात्रियों की अभी भी कोरोना वायरस की जांच नहीं की जा रही है.

दक्षिण कोरिया में 51 की मौत
कोरिया के रोग नियंत्रण एवं निवारण केंद्र (केसीडीसी) ने बताया कि रविवार को 248 संक्रमण के मामले आए, जिसके साथ देश में कुल संक्रमितों की संख्या 7,382 पहुंच गई और 51 लोगों की मौत हो गई है.

दक्षिण कोरिया चीन के बाद दूसरा देश है जहां पर कोरोना वायरस से संक्रमण के सबसे अधिक मामले दर्ज किए हैं. हालांकि, दो हफ्ते में पहली बार किसी एक दिन में सबसे कम नए मामले सामने आए.

ईरान में 600 नए मामलों की पुष्टि
आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक ईरान में सोमवार को 600 नए मामलों की पुष्टि हुई है, जिससे संक्रमितों की संख्या 7000 के पार पहुंच गई है. ईरान में 43 और लोगों की मौत हो गई, इसके साथ ही ईरान में वायरस से मरने वालों की संख्या 237 हो गई है.

अमेरिका बन सकता है संक्रमण का अगला केंद्र
इस बात को चिंता लेकर बढ़ रही है कि दुनिया की सबसे बड़ी और जुड़ी अर्थव्यवस्था वाला देश अमेरिका कोरोना वायरस संक्रमण का अगला केंद्र बन सकता है.

अमेरिका में कोरोना वायरस से 21 लोगों की मौत हो चुकी है और संक्रमितों की संख्या रविवार को 500 से ऊपर पहुंच गई है जबकि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन कैलिफोर्निया के तट पर वायरस से संक्रमित यात्रियों से भरे क्रूज जहाज से निबटने के लिए संघर्ष कर रहा है.

ग्रैंड प्रिंसेज ने सोमवार को ओकलैंड के तट पर लंगर डाला, जिसमें 21 कोरोना वायरस संक्रमितों सहित 3500 लोग सवार हैं. ट्रंप का कहना है कि यात्रियों को जहाज में ही रहना चाहिए. हालांकि, इस बारे में कोई योजना घोषित नहीं की गई है.

राष्ट्रपति ट्रंप पर कोरोना वायरस की महामारी पर गलत सूचना देने के आरोप लग रहे हैं. हालांकि, रविवार को उन्होंने पलटवार करते हुए आरोप लगाया कि मीडिया उनकी सरकार को बदनाम करने का प्रयास कर रही है. ट्र्रम्प ने ट्वीट किया कि ह्वाइट हाउस बेहतरीन तरीके से समन्वय कर रहा है और उसके पास कारगर योजना है.

एनएनजेड बैंक के बाजार शोधकर्ता ने कहा कि ट्रम्प की अनिश्चित प्रतिक्रिया से वैश्विक वित्त जगत में अनिश्चितता बढ़ रही है.

उन्होंने कहा, 'संकट से निपटने में अमेरिका की धीमी प्रतिक्रिया को लेकर चिंता से बाजार के भय को दूर करने में मदद नहीं मिली है. उन्होंने पारदर्शिता की कमी और खराब संवाद को रेखांकित किया.

सिंगापुर में 160 संक्रमित
सिंगापुर में सोमवार को कोरोना वायरस से संक्रमण के 10 और मामले सामने आए जिसके साथ देश में कुल संक्रमितों की संख्या 160 हो गई है.

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि 10 संक्रमितों में तीन विदेश- दो इंडोनेशिया और एक ब्रिटेन- से आए हैं.

मंत्रालय के मुताबिक कुल संक्रमितों में 67 को अस्पताल के गहन चिकित्सा कक्ष में रखा गया है. बाकी मरीजों की हालत स्थिर है और उनकी सेहत में सुधार हो रहा है.

सिंगापुर ने कहा कि अल्पावधि के लिए देश में आने वाला व्यक्ति अगर वायरस से संक्रमित होता है तो उसे स्वयं इलाज का खर्च उठाना होगा. हालांकि, मंत्रालय ने घोषणा की कि लोक स्वास्थ्य के लिए उठाए कदम के तहत अल्पकालिक प्रवास पर आए लोगों के लिए भी जांच शुल्क में छूट जारी रहेगी.

इस बीच, सिंगापुर के समुद्री एवं बंदरगाह प्राधिकरण और पर्यटन बोर्ड ने कहा कि मंगलवार को सिंगापुर के तट पर आ रहे क्रूज जहाज कोस्टा फार्चूना के उतरने पर चिकित्सा जांच की जाएगी.

न्यूज एशिया चैनल के मुताबिक थाईलैंड और मलेशिया द्वारा तट पर लंगर डालने की अनुमति देने से इनकार किए जाने के बाद सिंगापुर ने क्रूज जहाज को तट पर आने की अनुमति दी.

पाकिस्तान में सामने आया आठवां मामला
पाकिस्तान में सोमवार को 55 वर्षीय एक व्यक्ति की जांच में कोरोना वायरस से संक्रमण की पुष्टि हुई जिसके बाद देश में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या आठ हो गई है.

यह नया मामला सिंध प्रांत की राजधानी कराची में सामने आया है जहां अब तक पांच मामले सामने आ चुके हैं.

सिंध के स्वास्थ्य मंत्री के मीडिया समन्वयक मीरन युसूफ ने कहा कि कोरोना वायरस से संक्रमित आठवें व्यक्ति ने हाल ही में कतर होते हुए सीरिया की यात्रा की थी.

भारत ने विदेशी जहाजों पर लगाई रोक
इस बीच, भारत ने अपने बंदरगाहों पर विदेशी क्रूज जहाजों के आने पर रोक लगा दी है और मोबाइल फोन के जरिए 30 सेकेंड के जागरूकता संदेश का प्रसारण शुरू किया है जिसकी शुरुआत खांसी से होती है.

कोरोना ने मचाई आर्थिक उथल-पुथल
कोरोना वायरस के संक्रमण से दुनिया भर में आर्थिक और सामाजिक उथल-पुथल मच गई है. इसकी वजह से सोमवार को वित्तीय बाजार में सैकड़ों अरब डॉलर का नुकसान हुआ.

दुनियाभर में करोड़ों लोगों को पृथक रखा गया है लेकिन इसके बावजूद संक्रमण के फैलने और कई अर्थव्यवस्थाओं में मंदी आने का खतरा है.

एशियाई बाजार में भारी गिरावट के बाद यूरोपीय शेयर बाजार में नाटकीय ढंग से गिरावट आई और लंदन के एफटीएसई दोपहर के शुरुआती कारोबारी में 6.5 फीसदी तक लुढ़क गया जबकि फ्रैंकफर्ट के डीएएक्स में करीब सात प्रतिशत की गिरावट आई.

तोक्यो के शेयर बाजार में पांच फीसदी और सिडनी के शेयर बाजार में सात फीसदी की गिरावट आई जिससे सैकड़ों अरबों का नुकसान हुआ और कंपनियों के बाजार मूल्य में भारी कमी आई.

पूर्वानुमान लगाने वाली कुछ एजेंसियों ने वैश्चिक अर्थव्यवस्था की निराशाजनक तस्वीर पेश की है. संयुक्त राष्ट्र व्यापार, निवेश और विकास सम्मेलन का मानना है कि वायरस के संक्रमण से दुनिया भर में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश 15 प्रतिशत तक प्रभावित होगा.

कई केंद्रीय बैंकों ने पहले ही गिरती अर्थव्यवस्था को संभालने के लिए हस्तक्षेप किया है और सरकारों की ओर से वित्तीय गतिविधियों को गति देने के लिए कदम उठाने की मांग बढ़ रही है.

खेल आयोजन भी प्रभावित
वायरस से खेल आयोजन भी लगातार प्रभावित हुए हैं और हालिया पीड़ित कैलिफोर्निया में आयोजित होने वाला इंडियन वेल्स टूर्नामेंट है जिसे स्थगित कर दिया गया है. यह दुनिया के सबसे बड़े खेल आयोजनों में से एक है.

यूरोप में शीर्ष फुटबाल मैच बंद दरवाजों में आयोजित कराए जा रहे हैं और अंतरराष्ट्रीय रग्बी मैच भी कोरोना वायरस का शिकार हुआ है एवं कई मैचों को स्थगित करना पड़ा है.

पहली बार तेल की खपत में आई गिरावट
अंतरराष्ट्रीय ऊर्जा एजेंसी ने सोमवार को बताया कि कोरोना वायरस के संक्रमण से एक दशक से अधिक अवधि में पहली बार वार्षिक तेल खपत में गिरावट आई है.

Last Updated : Mar 10, 2020, 7:36 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.