पेरिस: फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों ने रविवार को वार्षिक बैस्टील दिवस परेड में यूरोपीय सैन्य सहयोग का प्रदर्शन किया लेकिन परेड के बाद पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच हिंसक झड़प हो गई. इस झड़प से इस वर्ष की शुरूआत में हुए 'येलो वेस्ट' प्रदर्शन के दौरान हुई हिंसा की यादें ताजा हो गईं.
पुलिस ने शॉन्ज-एलिसीज से प्रदर्शनकारियों को हटाने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े. प्रदर्शनकारियों ने सुरक्षा बैरियर तोड़ दिये और कूड़ेदान और सचल शौचालयों को आग लगा दी.
इससे पहले परेड बिना किसी बाधा के सम्पन्न हुई. परेड में सशस्त्र बलों के 4300 से अधिक सदस्यों ने मार्च किया. मैक्रों ने फ्रांस के चीफ आफ स्टाफ जनरल फ्रांकोई लिकोंत्रे के साथ एक खुली कमान कार से परेड का निरीक्षण किया.
सूत्रों ने बताया कि आंदोलन के दो प्रमुख सदस्यों जेरोम रोड्रिग्स और मैक्सिम निकोली को पुलिस ने हिरासत में ले लिया था. पेरिस के पदाधिकारियों ने कहा कि झड़प से पहले 152 व्यक्तियों को हिरासत में ले लिया गया था. परेड का एक आकर्षण फ्रांसीसी आविष्कारक एवं उद्यमी फ्रैंकी जपाटा द्वारा अपने अत्याधुनिक फ्लाईबोर्ड का प्रदर्शन रहा.
मैक्रों ने फ्रांस 2 टेलीविजन से कहा, 'सेना बदल रही है. यह हमारे सैनिकों, हमारी संप्रभुता और हमारी स्वतंत्रता के लिए आधुनिक बन रही है.'
यूरोपीय रक्षा सहयोग मैक्रों की प्रमुख विदेशी नीति के उद्देश्यों में से एक है. 2017 की परेड में मैक्रों के विशिष्ट अतिथि अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप थे.
हालांकि उसके बाद अमेरिका के पेरिस जलवायु समझौते और ईरान परमाणु समझौते से हटने, डिजिटल कंपनियों पर कर के लिए फ्रांस के नये कानून को लेकर अमेरिका और फ्रांस के बीच संबंधों में थोड़ी खटास आयी है.
कार्यक्रम के बाद मर्केल ने संवाददाताओं से कहा कि 'परेड यूरोपीय रक्षा नीति के लिए अच्छा संकेत थी' और जर्मनी इसमें शामिल होकर 'सम्मानित' है.
ब्रिटेन..फ्रांस रक्षा सहयोग के प्रतीक के तौर पर परेड में दो ब्रिटिश चिनूक हेलीकाटरों ने उड़ान भरी. ब्रिटेन ने अफ्रीकी साहेल क्षेत्र में फ्रांस के अभियान के लिए तीन विमान और 100 कर्मी तैनात किये हैं.
ब्रिटेन की प्रधानमंत्री टेरीजा मे के इसमें हिस्सा लेने की उम्मीद थी लेकिन उनके स्थान पर ब्रिटेन का प्रतिनिधित्व वरिष्ठ कैबिनेट मंत्री डेविड लिडिंग्टन ने किया.