ETV Bharat / international

बुल्गारिया वायु सेना का मिग-29 लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त, पायलट लापता - एफ-16 लड़ाकू विमान

बुल्गारिया की वायुसेना का एक मिग-29 लड़ाकू विमान काला सागर में गिर गया. आज सैन्य अभ्यास के दौरान यह दुर्घटना घटी. इस दुर्घटना में विमान का पायलट लापता बताया जा रहा है.

मिग-29 लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त
मिग-29 लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त
author img

By

Published : Jun 9, 2021, 6:20 PM IST

सोफिया : बुल्गारिया की वायुसेना (Bulgarian Air Force) का एक मिग-29 लड़ाकू विमान (MiG-29 Fighter Aircraft) सैन्य अभ्यास के दौरान दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद काला सागर (Black Ocean) में गिर गया. दुर्घटनाग्रस्त विमान का पायलट लापता बताया जा रहा है. बुल्गारिया के रक्षा मंत्रालय (Ministry of Defense) ने बुधवार को एक वक्तव्य जारी कर यह जानकारी दी.

पायलट की तलाशी अभियान शुरू

वक्तव्य के मुताबिक, सैन्य अभ्यास के दौरान स्थानीय समयानुसार रात करीब 12.45 बजे लड़ाकू विमान रडार की पहुंच से बाहर चला गया. लापता पायलट का पता लगाने के लिए तुरंत तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया जो कि अब भी जारी है, लेकिन पायलट के बारे में अब तक कुछ भी पता नहीं चल सका है.

शाबला 2021 सैन्य अभ्यास स्थगित

विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने के कारणों का अब तक पता नहीं पाया है, लेकिन सेना ने शाबला 2021 सैन्य अभ्यास (Shabla 2021 military exercise) को स्थगित कर दिया गया है.

पढ़ेंः सिंगापुर में भारतीय-चीनी जोड़े पर नस्ली टिप्पणी करने वाला व्याख्याता निलंबित

गौरतलब है कि बुल्गारिया की सेना (Bulgarian army) के दो मिग-29 लड़ाकू विमान क्रमश: 1994 और 2012 में भी दुर्घटनाग्रस्त हुए थे.

सेना के बेड़े से क्यों नहीं हटा मिग-29?

बुल्गारिया ने 2004 में उत्तर अटलांटिक संधि संगठन (North Atlantic Treaty Organization-NATO) में शामिल होने के बाद अपनी सेना के बेड़े में शामिल मिग-29 लड़ाकू विमानों को हटाने की कोशिश की थी, लेकिन वित्तीय समस्याओं के कारण वह ऐसा नहीं कर पाया था.

2023 से एफ-16 की आपूर्ति होने की उम्मीद

बुल्गारिया ने नाटो (NATO) के मानकों के अनुरूप अपनी वायुसेना को तैयार करने के प्रयासों के तहत अमेरिका स्थित फर्म लॉकहीड मार्टिन (Lockheed Martin) से आठ एफ-16 लड़ाकू विमान (F-16 Fighter Aircraft) खरीदने के लिए 2019 में एक समझौते पर हस्ताक्षर किए थे. बुल्गारिया को एफ-16 विमानों की आपूर्ति 2023 से शुरू होने की उम्मीद है.

(पीटीआई-भाषा)

सोफिया : बुल्गारिया की वायुसेना (Bulgarian Air Force) का एक मिग-29 लड़ाकू विमान (MiG-29 Fighter Aircraft) सैन्य अभ्यास के दौरान दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद काला सागर (Black Ocean) में गिर गया. दुर्घटनाग्रस्त विमान का पायलट लापता बताया जा रहा है. बुल्गारिया के रक्षा मंत्रालय (Ministry of Defense) ने बुधवार को एक वक्तव्य जारी कर यह जानकारी दी.

पायलट की तलाशी अभियान शुरू

वक्तव्य के मुताबिक, सैन्य अभ्यास के दौरान स्थानीय समयानुसार रात करीब 12.45 बजे लड़ाकू विमान रडार की पहुंच से बाहर चला गया. लापता पायलट का पता लगाने के लिए तुरंत तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया जो कि अब भी जारी है, लेकिन पायलट के बारे में अब तक कुछ भी पता नहीं चल सका है.

शाबला 2021 सैन्य अभ्यास स्थगित

विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने के कारणों का अब तक पता नहीं पाया है, लेकिन सेना ने शाबला 2021 सैन्य अभ्यास (Shabla 2021 military exercise) को स्थगित कर दिया गया है.

पढ़ेंः सिंगापुर में भारतीय-चीनी जोड़े पर नस्ली टिप्पणी करने वाला व्याख्याता निलंबित

गौरतलब है कि बुल्गारिया की सेना (Bulgarian army) के दो मिग-29 लड़ाकू विमान क्रमश: 1994 और 2012 में भी दुर्घटनाग्रस्त हुए थे.

सेना के बेड़े से क्यों नहीं हटा मिग-29?

बुल्गारिया ने 2004 में उत्तर अटलांटिक संधि संगठन (North Atlantic Treaty Organization-NATO) में शामिल होने के बाद अपनी सेना के बेड़े में शामिल मिग-29 लड़ाकू विमानों को हटाने की कोशिश की थी, लेकिन वित्तीय समस्याओं के कारण वह ऐसा नहीं कर पाया था.

2023 से एफ-16 की आपूर्ति होने की उम्मीद

बुल्गारिया ने नाटो (NATO) के मानकों के अनुरूप अपनी वायुसेना को तैयार करने के प्रयासों के तहत अमेरिका स्थित फर्म लॉकहीड मार्टिन (Lockheed Martin) से आठ एफ-16 लड़ाकू विमान (F-16 Fighter Aircraft) खरीदने के लिए 2019 में एक समझौते पर हस्ताक्षर किए थे. बुल्गारिया को एफ-16 विमानों की आपूर्ति 2023 से शुरू होने की उम्मीद है.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.