ETV Bharat / international

बकिंघम पैलेस ने अल्पसंख्यक कर्मचारियों के जारी किए आंकड़े - ethnic minority communities

'रॉयल हाउसहोल्ड' ने कहा, उनके 8.5 प्रतिशत कर्मचारी जातीय अल्पसंख्यक समुदाय से आते हैं और अगले साल तक इसे 10 प्रतिशत तक करने का लक्ष्य है. ताजा आंकड़े दिखाते हैं कि ब्रिटेन की आबादी के करीब 13 प्रतिशत लोग जातीय अल्पसंख्यक हैं. राजघराने के वित्त पर वार्षिक रिपोर्ट में कर्मचारियों के ये आंकड़े जारी किए गए हैं.

बकिंघम पैलेस
बकिंघम पैलेस
author img

By

Published : Jun 24, 2021, 2:11 PM IST

लंदन : बकिंघम पैलेस (Buckingham Palace ) ने शाही परिवार (royal family) में नस्लवाद (racism) के 'ड्यूक' और 'डचेस ऑफ ससेक्स' के आरोपों के बाद जातीय अल्पसंख्यक समुदायों से आने वाले अपने कर्मचारियों के आंकड़े पहली बार जारी किए हैं.

'रॉयल हाउसहोल्ड' (Royal Household) ने बृहस्पतिवार को कहा कि उनके 8.5 प्रतिशत कर्मचारी जातीय अल्पसंख्यक समुदाय (ethnic minority community) से आते हैं और अगले साल तक इसे 10 प्रतिशत तक करने का लक्ष्य है. ताजा आंकड़े दिखाते हैं कि ब्रिटेन की आबादी के करीब 13 प्रतिशत लोग जातीय अल्पसंख्यक हैं. राजघराने के वित्त पर वार्षिक रिपोर्ट में कर्मचारियों के ये आंकड़े जारी किए गए हैं.

राजमहल के एक वरिष्ठ सूत्र ने बताया कि ये आंकड़े जारी करना वृहद जवाबदेही सुनिश्चित करना है, क्योंकि अगर विविधता के लक्ष्यों को हासिल नहीं किया गया तो इसे 'छिपाने के लिए कोई जगह नहीं' होगी.

गौरतलब है कि प्रिंस हैरी और मेगन ने ओपरा विनफ्रे को मार्च में दिए एक साक्षात्कार के दौरान शाही परिवार में नस्लवाद के आरोप लगाए थे, जिसके बाद बकिंघम पैलेस ने इस आलोचना पर चुप्पी साध ली थी. शाही कर्तव्यों को छोड़ने और कैलिफोर्निया में बसने के बाद यह इस दंपति का सबसे महत्वपूर्ण साक्षात्कार था.

पढ़ें- इजराइल की नयी सरकार ने पहली बस्ती के निर्माण को दी मंजूरी

मिश्रित नस्ल वाली मेगन ने कहा था कि शाही परिवार के एक सदस्य ने उनके बच्चे की त्वचा के रंग को लेकर 'चिंताएं' जतायी थी, जब वह अपने पहले बच्चे को जन्म देने वाली थी. दंपति ने यह भी आरोप लगाया कि शाही परिवार के सदस्य के तौर पर मेगन से संवेदनहीन बर्ताव किया गया था.

राजमहल ने उस वक्त कहा था कि नस्ल को लेकर लगाए गए आरोप 'खासतौर से चिंताजनक' हैं और 'परिवार निजी तौर पर इससे निपटेगा'. हैरी के बड़े भाई प्रिंस विलियम को उस वक्त इन आरोपों पर जवाब देने के लिए मजबूर होना पड़ा, जब पूर्वी लंदन के एक स्कूल के दौरे पर पत्रकारों ने इस पर जवाब देने की मांग की. विलियम ने कहा था, हमारा परिवार नस्लवादी नहीं है.

जातीय अल्पसंख्यकों पर आंकड़ों के साथ राजमहल में रोजगार पर आंकड़े भी जारी किए गए. रिपोर्ट से पता चला कि हैरी और मेगन ने विंडसर पैलेस के समीप अपने घर के नवीनीकरण के लिए प्रतिपूर्ति के तौर पर 30 लाख 35 हजार डॉलर का भुगतान किया. महारानी का आधिकारिक खर्च पिछले साल 26 प्रतिशत तक बढ़ गया, जिसमें बकिंघम पैलेस की मरम्मत पर खर्च 3.16 करोड़ पाउंड भी शामिल है, जो पिछले साल के आंकड़ों से लगभग दोगुना है.

(एपी)

लंदन : बकिंघम पैलेस (Buckingham Palace ) ने शाही परिवार (royal family) में नस्लवाद (racism) के 'ड्यूक' और 'डचेस ऑफ ससेक्स' के आरोपों के बाद जातीय अल्पसंख्यक समुदायों से आने वाले अपने कर्मचारियों के आंकड़े पहली बार जारी किए हैं.

'रॉयल हाउसहोल्ड' (Royal Household) ने बृहस्पतिवार को कहा कि उनके 8.5 प्रतिशत कर्मचारी जातीय अल्पसंख्यक समुदाय (ethnic minority community) से आते हैं और अगले साल तक इसे 10 प्रतिशत तक करने का लक्ष्य है. ताजा आंकड़े दिखाते हैं कि ब्रिटेन की आबादी के करीब 13 प्रतिशत लोग जातीय अल्पसंख्यक हैं. राजघराने के वित्त पर वार्षिक रिपोर्ट में कर्मचारियों के ये आंकड़े जारी किए गए हैं.

राजमहल के एक वरिष्ठ सूत्र ने बताया कि ये आंकड़े जारी करना वृहद जवाबदेही सुनिश्चित करना है, क्योंकि अगर विविधता के लक्ष्यों को हासिल नहीं किया गया तो इसे 'छिपाने के लिए कोई जगह नहीं' होगी.

गौरतलब है कि प्रिंस हैरी और मेगन ने ओपरा विनफ्रे को मार्च में दिए एक साक्षात्कार के दौरान शाही परिवार में नस्लवाद के आरोप लगाए थे, जिसके बाद बकिंघम पैलेस ने इस आलोचना पर चुप्पी साध ली थी. शाही कर्तव्यों को छोड़ने और कैलिफोर्निया में बसने के बाद यह इस दंपति का सबसे महत्वपूर्ण साक्षात्कार था.

पढ़ें- इजराइल की नयी सरकार ने पहली बस्ती के निर्माण को दी मंजूरी

मिश्रित नस्ल वाली मेगन ने कहा था कि शाही परिवार के एक सदस्य ने उनके बच्चे की त्वचा के रंग को लेकर 'चिंताएं' जतायी थी, जब वह अपने पहले बच्चे को जन्म देने वाली थी. दंपति ने यह भी आरोप लगाया कि शाही परिवार के सदस्य के तौर पर मेगन से संवेदनहीन बर्ताव किया गया था.

राजमहल ने उस वक्त कहा था कि नस्ल को लेकर लगाए गए आरोप 'खासतौर से चिंताजनक' हैं और 'परिवार निजी तौर पर इससे निपटेगा'. हैरी के बड़े भाई प्रिंस विलियम को उस वक्त इन आरोपों पर जवाब देने के लिए मजबूर होना पड़ा, जब पूर्वी लंदन के एक स्कूल के दौरे पर पत्रकारों ने इस पर जवाब देने की मांग की. विलियम ने कहा था, हमारा परिवार नस्लवादी नहीं है.

जातीय अल्पसंख्यकों पर आंकड़ों के साथ राजमहल में रोजगार पर आंकड़े भी जारी किए गए. रिपोर्ट से पता चला कि हैरी और मेगन ने विंडसर पैलेस के समीप अपने घर के नवीनीकरण के लिए प्रतिपूर्ति के तौर पर 30 लाख 35 हजार डॉलर का भुगतान किया. महारानी का आधिकारिक खर्च पिछले साल 26 प्रतिशत तक बढ़ गया, जिसमें बकिंघम पैलेस की मरम्मत पर खर्च 3.16 करोड़ पाउंड भी शामिल है, जो पिछले साल के आंकड़ों से लगभग दोगुना है.

(एपी)

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.