लंदन : ब्रिटेन की राजकुमारी यूजीनी ने एक बच्चे को जन्म दिया दिया. बकिंघम पैलेस ने मंगलवार को यह जानकारी दी.
यूजीनी महारानी एलिजाबेथ द्वितीय की पोती हैं. राजकुमारी और उनके पति जैक ब्रुक्सबैंक ने मंगलवार सुबह लंदन के पोर्टलैंड अस्पताल में नवजात बच्चे का स्वागत किया.
यूजीनी के माता-पिता प्रिंस एंड्रयू और डचेस ऑफ यॉर्क सारा हैं. यह राजकुमारी का पहला बच्चा है.
यूजिनी ने अक्टूबर 2018 में विंडसर कैसल के सेंट जॉर्ज चैपल में एक व्यवसायी जैक ब्रुक्सबैंक से शादी की थीं.
पढ़ें : अफगानिस्तान : तीन अलग-अलग हमलों में चार पुलिसकर्मियों समेत आठ की मौत
जन्म के बाद वजन 8 पाउंड, 1 औंस था.यह ब्रूक्सबैंक की पहली संतान और रानी की नौवीं परपोती हैं.