लंदन : ब्रिटेन की गृह मंत्री प्रीति पटेल लंदन की सड़कों पर हाल में महिलाओं पर हुए हमले के मद्देनजर सार्वजनिक स्थलों पर महिलाओं और लड़कियों के साथ होने वाले उत्पीड़न से निपटने के लिए एक विशेष कानून पेश करना चाहती हैं. ब्रिटेन की मीडिया में रविवार को आई खबर से यह जानकारी मिली.
'ऑब्जर्वर' की खबर के अनुसार, ऐसा समझा जा रहा है कि गृह विभाग के अधिकारी सार्वजनिक स्थल पर छेड़छाड़ को अपने आप में एक अपराध बनाने के लिए कानूनी समीक्षा कर रहे हैं, जिसमें सार्वजनिक स्थल पर महिलाओं को असहज करने वाले सभी तरह के व्यवहार शामिल होंगे.
ऐसी खबर है कि पटेल इस बात से चिंतित हैं कि ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन इस तरह के खास कानून लाने के विचार के पक्ष में नहीं हैं क्योंकि वह मौजूदा कानून इस मुद्दे से निपटने के लिए पर्याप्त हैं.
'ऑब्जर्वर' अखबार ने सूत्रों को उद्धृत करते हुए लिखा है कि इस मुद्दे की वजह से प्रधानमंत्री और भारतीय मूल की गृह मंत्री के बीच कुछ तनाव पैदा हो गया.
अखबार में एक अनाम सूत्र को उद्धृत करते हुए बोरिस जॉनसन को इस कानून को रोकने वाला बताया गया है.
पढ़ें - प्रिंस विलियम के 'इको आस्कर्स' में डिजिटल तरीके से शामिल होंगे भारतीय प्रतियोगी
इस साल की शुरुआत में 33 वर्षीय सारा एवरार्ड का एक पुलिस अधिकारी द्वारा अपहरण कर दुष्कर्म करने और बाद में उसकी हत्या किये जाने के बाद देश में महिलाओं के खिलाफ अपराध को लेकर काफी चर्चा हो रही है. पिछले महीने दोषी पुलिस अधिकारी वेन कूजन्स को उम्र कैद की सजा सुनाई गई.
(पीटीआई-भाषा )