लंदन : ब्रिटेन ने मंगलवार को अपना आधिकारिक कोविड यात्रा परामर्श अपडेट करते हुए भारत पर से अनिवार्य यात्रा पाबंदियों के छोड़कर सभी पाबंदियां हटा लीं.
ब्रिटेन ने आठ अगस्त को भारत को यात्रा पाबंदियों से संबंधित लाल सूची से हटा दिया था. अब विदेश, राष्ट्रमंडल एवं विकास अधिकारी (एफसीडीओ) परामर्श को अपडेट करते हुए इसमें छूट दी गई हैं.
एफसीडीओ के अपडेट में कहा गया है, 'मई में भारत में कोविड-19 की दूसरी लहर के चरम पर पहुंचने के बाद अब भारतीय स्वास्थ्य प्रणाली पर से दबाव कम हो गया है क्योंकि कोविड-19 मामलों में गिरावट देखी गई है.'
पढ़ें :- कनाडा ने भारत से सीधी यात्री उड़ान पर 21 सितंबर तक प्रतिबंध बढ़ाया : सरकार
अपडेट में कहा गया है, 'भारत और ब्रिटेन के बीच सीमित संख्या में उड़ानें संचालित होती रहती हैं. टिकट बुक करने और यात्रा से पहले महत्वपूर्ण मार्गदर्शन देखने के लिए आपको एयरलाइन वेबसाइटों पर नजर रखनी चाहिये.'
(पीटीआई-भाषा)